सट्टेबाज की साढ़े चार करोड़ की सम्पत्ति सील
आगरा, 22 अप्रैल। जिलाधिकारी के आदेश पर प्रशासन और पुलिस की टीम ने आज मंटोला में आरिफ नामक सट्टेबाज व गैंगेस्टर की 4.50 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की। आरिफ उर्फ गुड्डू के खिलाफ 27 मुकदमे दर्ज हैं। इस कार्रवाई की माइक से घोषणा भी कराई गई। इस दौरान क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
सट्टेबाज आरिफ उर्फ गुड्डू के घर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची और उसके दो मकानों पर ताला लगाकर सील लगा दी। आरिफ के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी हो चुकी है।
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत उसकी संपत्ति जब्त करने को जिलाधिकारी को रिपोर्ट दी थी। जिलाधिकारी ने उसकी संपत्ति जब्त करने के आदेश दिए। जब्तीकरण के लिए पांच मकान, एक प्लाट, दो बैंक खातों में जमा रकम और दो एक्टिवा चिह्नित है। इस तरह कुल 4.50 करोड़ की संपत्ति जब्त होनी थी। एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि 4.50 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है। आरिफ फिलहाल जमानत पर बाहर है वह सट्टे और जुए का बड़ा माफिया है।
Post a Comment
0 Comments