कुमार विश्वास के घर पहुंच गई पंजाब पुलिस
नई दिल्ली, 20 अप्रैल। आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता कुमार विश्वास के गाजियाबाद स्थित निवास पर आज सुबह पंजाब पुलिस पहुंच गई। बताया जाता है कि पुलिस ने उन्हें नोटिस देकर पिछले दिनों पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान दिए बयान के बारे में स्पष्टीकरण मांगा।
पंजाब पुलिस की इस कार्यवाही से कुमार विश्वास नाराज नजर आए उन्होंने सुबह ट्वीट करके अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर इसकी जानकारी दी। उनके ट्वीट से राजनीति गर्म हो गई है। उन्होंने अपने ट्वीट में पंजाब के सीएम भगवंत मान को भी चेतावनी दी।
उन्होंने लिखा, ''सुबह-सुबह पंजाब पुलिस द्वार पर पधारी है। एक समय, मेरे द्वारा ही पार्टी में शामिल कराए गए भगवंत मान को आगाह कर रहा हूं कि तुम, दिल्ली में बैठे जिस आदमी को, पंजाब के लोगों की दी हुई ताक़त से खेलने दे रहे हो, वो एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा। देश मेरी चेतावनी याद रखे।''
अरविंद केजरीवाल के पूर्व विश्वासपात्र विश्वास ने हाल ही में यह आरोप लगाते हुए विवाद खड़ा कर दिया था कि आप के राष्ट्रीय संयोजक पंजाब चुनाव जीतने के लिए अलगाववादी तत्वों से 'समर्थन लेने के लिए तैयार' हैं।
पंजाब पुलिस की तरफ से अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ बयानबाजी पर मोहाली स्थित साइबर क्राइम सेल में केस दर्ज किए जा रहे हैं। इससे पहले दिल्ली भाजपा नेता तेजिंदर बग्गा, नवीन कुमार जिंदल और प्रीति गांधी पर भी केस दर्ज हो चुका है।
पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान कुमार विश्वास के एक सनसनीखेज आरोप पर राजनीति गरमा गई थी। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया था कि केजरीवाल ने देश को तोड़ने की बात की थी और बोले थे कि एक दिन वह पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर खालिस्तान के पहले प्रधानमंत्री । यही नहीं विश्वास ने इस मामले पर केजरीवाल से जवाब भी मांगा था। हालांकि इसके जवाब में केजरीवाल ने खुद को स्वीट आतंकी बताते हुए कहा था कि वह लोगों के लिए स्कूल और अस्पताल बना रहे हैं।
कुमार विश्वास के ट्वीट पर आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालयान ने ट्वीट करते हुए कहा कि कांप क्यों रहे हैं, जो चुनाव से पहले बोला था, उसी का तो सबूत मांगने पंजाब पुलिस पहुंची है।
Post a Comment
0 Comments