सोमवार की सुबह तीन अग्निकांड

आगरा, 11 अप्रैल। तपती गर्मी में सोमवार के दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तड़के सदर क्षेत्र के नगला पदमा में एक जूता फैक्ट्री में आग लग गई तो सुबह आठ बजे के आसपास न्यू आगरा क्षेत्र के नगला बूढ़ी में ग्रीन गैस की पाइप लाइन में आग लग गई। सुबह के दस बजते-बजते शास्त्रीपुरम औद्योगिक क्षेत्र में एक सोल फैक्ट्री में आग लग गई।
सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शास्त्रीपुरम इंडस्ट्रियल एरिया में डीसीएम सोल प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड नाम से शू फैक्ट्री है। फैक्ट्री के कारीगरों ने बताया कि सुबह फैक्ट्री में 10 बजे काम शुरू हुआ। सवा 10 बजे दो कारीगर ड्रम से केमिकल निकाल रहे थे। अचानक केमिकल उनके हाथ से छूट गया और जमीन पर गिर पड़ा। केमिकल के जमीन पर गिरते ही आग लग गई। दोनों कर्मचारी भी आग की चपेट में आ गए। आग लगने की फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई।  सूचना पर थाना सिकंदरा पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई।
सदर थाना क्षेत्र के नगला पद्मा में सोमवार सुबह जूता फैक्ट्री में आग लग गई। यहां पर धर्मेश उर्फ सेंटी और मनोज कुमार की जूता फैक्ट्री है। आग की लपटें देखकर लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और फैक्ट्री मालिक को दी। फैक्ट्री में लगी आग से सोनू चाहर के शोरूम और रवि कुमार की जिम भी चपेट में आ गई। फायर ब्रिगेड की दमकलों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों का नुकसान हुआ है। 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments