कर्ज से परेशान व्यापारी ने फांसी लगाकर जान दी

आगरा, 19 अप्रैल। कर्ज से परेशान एक व्यापारी ने गले में फंदा लगाकर जान दे दी। मामला थाना न्यू आगरा के अंतर्गत अमर विहार स्थित वैभव गार्डन कालोनी का है। व्यापारी का शव घर के पास बने गोदाम में मिला। परिवारीजनों का कहना है कि मृतक पर बैंकों का करीब 15 लाख रुपये ऋण था, जिसके चलते वह तनाव में थे।
मूल रूप से न्यू आगरा के नगला तलफी निवासी उदयवीर सिंह (52) करीब सात वर्ष से वैभव गार्डन कालोनी में रह रहे थे। उन्होंने यहां पर डेली नीड्स व डेयरी की दुकान खोल रखी थीं। इन दुकानों के ऊपर ही कमरे बना लिए थे, वे जिसमें पत्नी ममता एवं दो बेटों कुणाल एवं लविश के साथ रह रहे थे। दो बेटियों की करीब तीन वर्ष पहले शादी कर दी थी।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments