समाज की समानता के लिए डीईआई का महत्वपूर्ण योगदान- असीम अरुण
आगरा, 17 अप्रैल। प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने रविवार को यहां कहा कि दयालबाग शिक्षण संस्थान समाज में समानता और सभी के लिए अवसर लाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। असीम अरुण संस्थान में प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद शिक्षकों व छात्रों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि दशकों और सदियों से दयालबाग अपनी विभिन्न सामाजिक कल्याण संबंधी गतिविधियों और कृषि और शैक्षिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में सामाजिक और आर्थिक रूप से हाशिए के लोगों के उत्थान की दिशा में काम करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि विभिन्न सरकारी योजनाएं और कार्यक्रम जो आज चलाए जा रहे हैं, वास्तव में दयालबाग के पूज्य संस्थापकों की देखरेख और मार्गदर्शन में लंबे समय से परिकल्पित और कार्यान्वित किए गए हैं।
इससे पूर्व असीम अरुण के संस्थान में पहुंचने पर डीईआई के एनसीसी कैडेट छात्रों द्वारा 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया। इस अवसर पर सेंटर फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल टेक्नोलॉजी कॉम्प्लेक्स में एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया, जिसमें संस्थान द्वारा चलाए जा रहे कौशल-आधारित नवीन उत्पादों और कार्यक्रमों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की गई। मंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उन्होंने सभी प्रतिभागी छात्रों, कर्मचारियों और प्रभारी द्वारा दिखाए गए कौशल, समर्पण, अनुशासन और उत्साह की बहुत सराहना की। डीईआई के अध्यक्ष श्री गुर स्वरूप सूद ने दयालबाग और इसके विकास का संक्षिप्त इतिहास प्रस्तुत किया। निदेशक प्रो. पी.के. कालरा ने संस्थान की विशेषताओं के बारे में बताया।
Post a Comment
0 Comments