चुनाव होते ही चौतरफा महंगाई का बड़ा झटका
घरेलू गैस, पेट्रोल, डीजल, टोल टैक्स, सीएनजी और पीएनजी और दवाएं सभी महंगे
सरकार हर दिन बढ़ाती जा रही है आम आदमी की जेब पर बोझ
रोजमर्रा से लेकर खाने-पीने की चीजें सबकुछ हुआ महंगा
आगरा में सीएनजी 11.50 रु. और पीएनजी 6.50 रु. महंगी हुई
20 करोड़ रुपये से ज्यादा सालाना टर्नओवर पर ई-बिल अनिवार्य
नई दिल्ली/आगरा, 01 अप्रैल। पांच विधानसभा चुनाव में से चार में जीत दर्ज करने के बाद भाजपा सरकार ने आम आदमी को जोर का झटका दिया है। पहले घरेलू गैस, पेट्रोल, डीजल, फिर टोल टैक्स और अब सीएनजी और पीएनजी गैस को भी महंगा कर दिया है। यही नहीं, होम लोन के ब्याज पर अतिरिक्त डेढ़ लाख रुपये की टैक्स छूट को बंद और महत्वपूर्ण आठ सौ दवाओं को महंगा कर दिया गया है। हर दिन आम आदमी की जेब पर कुछ न कुछ बोझ बढ़ रहा है।
टूथपेस्ट, क्रीम, जैसी अन्य रोजमर्रा की चीजें भी महंगी हुई हैं। इसके अलावा खाने पीने की चीजों में दूध, दही, कॉफी, चाय, मैगी, आटा, चावल, दाल, घी, ग्लूकोज पाउडर, नमकीन और मसाले जैसी कई चीजें महंगी हो गई हैं। देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अपने उत्पादों के दाम बढ़ा दिए हैं। साबुन और डिटर्जेंट के दाम तीन से चार फीसदी तक बढ़ाए गए हैं। कम्पनी बीते छह महीनों में अपने प्रोडेक्ट की कीमतें 30-35 फीसदी तक बढ़ा चुकी है। देश की सबसे बड़ी बिस्किट बनाने वाली कंपनी ब्रिटैनिया इस साल अपने बिस्किट की कीमतों में सात फीसदी तक का इजाफा कर सकती है. कंपनी के इस फैसले ने लोगों की टेंशन को बढ़ा दी है।
केंद्र सरकार ने एक बोझ उन लोगों पर डाला है जिन लोगों ने भविष्य निधि खाते में 2.5 लाख रुपये से ज्यादा जमा किया है। उनको अब ब्याज से कमाई पर आयकर भरना होगा। सरकारी कर्मचारियों के लिए यह सीमा पांच लाख रुपये है। नए वित्तीय वर्ष में करीबन 800 दवाइयों की कीमतों में दस प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होने जा रही है। इसी तरह से जीएसटी में भी बदलाव है। अब बीस करोड़ रुपये से ज्यादा का सालाना टर्नओवर वाले व्यापारी अनिवार्य ई-बिल के दायरे में आ जाएंगे। ऐसा नहीं होने पर रास्ते में माल जब्त हो सकता है। सरकार ने पुराने वाहनों के मालिकों को भी नहीं बख्शा है। पन्द्रह वर्ष पुराने चार पहिया वाहनों को पुन: पंजीकृत करने के लिए 600 की जगह अब पांच हजार रुपये शुल्क देना होगा, जबकि दो पहिया वाहनों के लिए ये शुल्क 300 की जगह अब एक हजार रुपये हो गया है।
सड़क पर चलना और महंगा
देशभर के टोल प्लाजा पर शुुक्रवार आधी रात से टोल टैक्स की दरें बढ़ने के आदेश भी जारी कर दिए गये हैं। सरकार ने टोल टैक्स को थोक मूल्य सूचकांक से संबद्ध किया है। इसलिए राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रियों के लिए हर साल टोल टैक्स में आठ से बारह फीसदी की वृद्धि हो रही है। बढ़ी हुई दरें 10 रुपये से लेकर 40 रुपये तक हो सकती हैं।
सीएनजी और पीएनजी भी महंगी
सरकार कहीं से भी आम आदमी को राहत नहीं देती दिख रही। शुक्रवार को लखनऊ, आगरा, उन्नाव और अयोध्या में गैस की आपूर्ति करने वाली ग्रीन गैस लिमिटेड ने नई दरें जारी करके दरों में बढ़ोत्तरी का ऐलान कर दिया। लखनऊ व उन्नाव में सीएनजी आठ रुपये, तीस पैसे तो आगरा में साढ़े ग्यारह रुपये महंगी हो गई। सीएनजी की नई कीमत अब लखनऊ और उन्नाव में 72.50 से बढ़कर 80.80 रुपये जबकि आगरा में 83.53 रुपये प्रति किग्रा हो गई। अयोध्या में 81.25 पैसे हो गई।
पीएनजी की दर अब 38.50 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर से बढ़कर 45 रुपये कर दी गई। इससे पहले दिसंबर में सीएनजी और पीएनजी में करीब ढाई रुपये की बढ़ोत्तरी की गई थी।
ऑटो का किराया बढ़ा, अन्य भाड़े भी बढ़ने की आशंका
महंगाई की मार झेल रहे लोगों को ग्रीन गैस लिमिटेड ने एकमुश्त दाम बढ़ा कर मुश्किल में डाल दिया है। आगरा में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के रूप में सीएनजी ऑटो, बस संचालित होते हैं, तो निजी वाहनों की भी बड़ी हिस्सेदारी है। इसके साथ ही पीएनजी कनेक्शन भी 35 हजार से अधिक घरों में हैं। दामाें में हुए इजाफे से हर वर्ग परेशान है। यातायात भाड़ा बढ़ने की आशंका सताने लगी है। ऑटो रिक्शा चालकों ने तो शुक्रवार सुबह से किराया बढ़ा भी दिया। अलग-अलग सवारी लेकर चलने वाले ऑटो ने किराये में दोगुनी वृद्धि कर दी है।
Post a Comment
0 Comments