तीन साल से प्रेम सम्बन्ध, लेकिन प्रेमी नहीं कर रहा शादी!

आगरा, 08 अप्रैल। तीन साल से प्रेम सम्बन्ध हैं, फिर भी प्रेमी शादी नहीं कर रहा। परेशान प्रेमिका विगत दिवस यह शिकायत लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहां पहुंच गई। उसका कहना था कि प्रेमी के बिना वह सुख शांति से नहीं जी पा रही है।

युवती की गुहार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने महिला थाने को काउंसलिंग के निर्देश दिए हैं।

एत्माद्दौला क्षेत्र की रहने वाली युवती ने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया कि उसके प्रेम संबंध करीब तीन वर्ष से एक युवक से हैं। युवक तांतपुर की एक कंपनी में नौकरी करता है और कंपनी मालिक का रिश्तेदार है। प्रेमी के मालिक व उसके परिवार की महिलाओं ने भी शादी कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक शादी नहीं कराई।

एसएसपी से गुहार लगाई वह उसकी शादी करा दें। एसएसपी ने युवती को समझाया कि किसी पर शादी करने का दबाव नहीं बनाया जा सकता। साथ ही उन्होंने यह आश्वासन जरूर दिया कि युवती और युवक की काउंसलिंग कराई जाएगी। महिला थानाध्यक्ष को काउंसलिंग के निर्देशित कर दिया गया।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments