28 बसें, 800 अन्य वाहन; बच्चे निकल रहे कंटीले तारों के बीच से

आगरा, 06 अप्रैल। नाम बड़े और दर्शन छोटे वाली कहावत शहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) पर खरी उतर रही है। स्कूल प्रबंधन स्वयं मानता है कि विद्यार्थियों के लिए उसकी 28 बसें संचालित हैं और करीब आठ सौ निजी वाहन रोजाना आते हैं, लेकिन इन वाहनों के लगभग एक ही समय उसने दौरान यातायात व्यवस्था बनाये रखने के इंतजाम दिखाई नहीं दे रहे हैं। स्कूल समय से पहुंचने या फिर छुट्टी में घर जाने के लिए बच्चों को कंटीले तारों की बाढ़ के बीच से गुजरना पड़ रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में स्कूल के बच्चे कंटीले तारों से होकर गुजर रहे हैं और अभिभावक भी मजबूरन उन्हें कंटीले तारों के बीच से निकाल रहे हैं। वीडियो दयालबाग स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल जाने वाले रोड का है। स्कूल टाइम में इस रोड पर जाम लग जाता है। इस कारण अभिभावक अपने बच्चों को लेकर शार्ट कट अपनाकर कंटीले तारों के बीच से निकाल रहे हैं।
अभिभावकों का कहना है कि इस रोड पर जाम लग जाता है। यह प्रतिदिन की बात है। 
दयालबाग में दो स्कूल डीपीएस और प्रील्यूड पास है, अमीर घरों के बच्चे अधिक संख्या में पढ़ते हैं। अधिकांश बच्चे कारों से आते हैं, उसी समय स्कूल बसेन बड़ी संख्या में खड़ी हो जाती हैं, जिससे रोड घंटों जाम रहता है। जल्दी के चक्कर में अभिभावक कंटीले तारों के बीच में से बच्चों को पार करा कर जोखिम लेते हैं। स्कूल प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी आँख बंद किये हुए है।
वायरल वीडियो के आधार पर प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पेरेंट्स अवेयरनेस (पापा) के दीपक सरीन ने  एडीएम सिटी से शिकायत की। एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह का कहना है कि बच्चों को हो रही परेशानी की जांच कराई जा रही है। डीआईओएस और एसीएम को जांच दी गई है।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments