कोरोना संक्रमण के 21 नये मामले सामने आए
आगरा। जिले में शुक्रवार को शुक्रवार दोपहर जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना संक्रमण के 21 नए केस आए। इससे पहले गुरुवार को 11 केस आए थे। शुक्रवार को छह लोग ठीक भी हुए हैं।
जिले में एक्टिव केस अब बढ़कर 81 हो चुके हैं। जिला प्रशासन बार-बार लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दे रहा है।
अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 36277 हो गई है। कुल 35731 लोग स्वस्थ हुए हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्या 465 है। सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि हालात पर नजर रखी जा रही है। जांच का दायरा भी बढ़ाया जाएगा।
Post a Comment
0 Comments