रुनकता में आगजनी; 20 नामजद और 150 अज्ञात पर मुकदमा, नौ लोग जेल भेजे


लड़की भगाने के आरोपी के घरों को आग लगाई
आज सुबह बाजार बंद कराने के दौरान वारदात
चौकी प्रभारी निलंबित, उपद्रवियों पर लगेगी रासुका
आगरा, 15 अप्रैल। थाना सिकंदरा क्षेत्र के रुनकता से युवती अगवा करने के मामले में आज सुबह हुई आगजनी को लेकर पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। साथ ही 20 नामजद व 150 अज्ञात के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अन्य लोगों की तलाश में दबिश दी जा रही है। एसएसपी ने इस मामले में रुनकता पुलिस चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है।
गौरतलब है कि रुनकता में जिम संचालक साजिद गांव की ही एक लड़की को भगा ले गया था। लड़की को पुलिस ने विगत दिवस दिल्ली से बरामद कर लिया, जबकि साजिद फरार है। इस घटना से नाराज कुछ लोगों ने आज सुबह गांव में स्थित जिम संचालक के दो घरों को आग के हवाले कर दिया। सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची दमकल ने घरों में लगी आग पर काबू पाया। 
बताया जाता है कि आग लगाने वाले लोग युवती के बरामद होने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से गुस्से में थे। 
विगत 11 अप्रैल की दोपहर लड़की के लापता होने पर घरवालों ने जिम संचालक साजिद पर युवती को भगाने के आरोपों में मुकदमा सिकंदरा थाने में दर्ज कराया था। इसके तुरंत बाद हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर हंगामा किया था। बुधवार को साजिद और लड़की के दो वीडियो सामने आए। इसमें लड़की अपनी मर्जी से आरोपी के साथ जाने की बात कह रही है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच की तो उसकी लोकेशन दिल्ली में मिली। पुलिस ने दिल्ली पहुंचकर लड़की को बरामद कर लिया। मौके पर साजिद हाथ नहीं आया। उसकी
गिरफ्तारी न होने से लड़की के घरवाले और कस्बे के लोग आक्रोशित थे। पुलिस युवती का मेडिकल कराकर बयान कराने की तैयारी कर रही थी।
इसी बीच आज सुबह रुनकता के लोग और हिंदूवादी संगठन धर्म जागरण मंच के कार्यकर्ता जुट गए। उन्होंने आरोपी साजिद की गिरफ्तारी न होने के विरोध में बाजार बंद कर दिया। कुछ आक्रोशित लोगों ने साजिद के दोनों घरों में आग लगा दी। दोनों घर इस समय बंद थे, परिवार के लोग फरार हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि लापरवाही बरतने के मामले में चौकी इंचार्ज रुनकता जितेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी जिम संचालक के घर में आगजनी करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर और एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी। थाना शाहगंज के एसएसआई विक्रम कुमार को रुनकता चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments