ट्रांसपोर्टरों ने बढ़ाया 15 प्रतिशत भाड़ा
महंगाई का एक और झटका लगेगा जोर से
जरूरत पड़ी तो आगे भी बढाएंगे भाड़ा
आगरा, 07 अप्रैल। महंगाई का एक और झटका झेलने के लिए तैया रहिये। पेट्रोल, डीजल में निरन्तर होती वृद्धि के कारण ट्रांसपोर्टरों ने भाड़े में 15 प्रतिशत वृद्धि कर दी है। भाड़ा बढ़ने पर माल ढुलाई लागत बढ़ेगी और उत्पादों की कीमतों में वृद्धि होना तय है।
गुरुवार को वर्मा रोडवेज जोन्स मिल जीवनी मंडी पर आगरा गुड्स कैरियर एसोसिएशन की एक मीटिंग हुई जिसमें कहा गया कि डीजल-पेट्रोल में लगभग 10-12 रुपये, गैस में 11 रुपये, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस एवं टोल में भी बढ़ोत्तरी से ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को लगातार नुकसान हो रहा है। नुकसान ने ट्रांसपोर्टरों की कमर तोड़ दी है। न वे गाड़ियों के किस्त दे पा रहे हैं और न ही गोदाम के किराये निकाल पा रहे हैं।
संयोजक दीपक शर्मा एवं अध्यक्ष रमेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बताया गया कि ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को बचाने हेतु भाड़े में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है, अगर डीजल-पेट्रोल के मूल्य आगे और बढ़े तो जितना खर्चा आएगा उसके हिसाब से भाड़े में बढ़ोतरी करेंगे।
इस बैठक में नरेश वर्मा, हिमांशु कौशिक, गिरीश चौधरी, शिव सिंह, विनोद बघेल, मोनू बघेल, गोपाल किशन बांगा, विजय कुमार, विक्की अरोरा, अजय तिवारी, बबलू, संजय यादव, हरि ओम, सुरेश, पवन, रुपेश सिसोदिया, मनीष जैन, चन्दन, योगेश आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments