सरकार कर रही 143 वस्तुओं पर गुपचुप जीएसटी बढ़ाने की तैयारी- आरोप
आगरा, 26 अप्रैल। फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापर मंडल के जिलाध्यक्ष हरेश अग्रवाल एवं महामंत्री ब्रजेश पंडित ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया है कि वह गुपचुप तरीके से 143 वस्तुओं पर जी.एस.टी. बढ़ाने की तैयारी कर चुकी है। इनमें रोजमर्रा की ज़रूरत की वस्तुएं जैसे पापड़, गुड़, चश्मे, शीतल पेय, घड़ी, परफ्यूम, आफ्टर शेव लोशन आदि शामिल हैं।
उन्होंने एक संयुक्त बयान में कहा कि वर्ष 2017 में इन्ही सब वस्तुओं पर टैक्स स्लैब घटाया गया था, परंतु अब पुनः कुछ वस्तुओं को पांच प्रतिशत से 18 प्रतिशत के स्लैब में और कुछ को 18 प्रतिशत से 28 प्रतिशत के स्लैब में ले जाने की तैयारी हो रही है।
नेताद्वय ने कहा कि विगत दो वर्षों से कोरोना महामारी ने व्यापार और व्यापारी की कमर तोड़ कर रख दी है। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद टैक्स संग्रह वर्ष 2020 की तुलना में 46 प्रतिशत एवं वर्ष 2021 की तुलना में 14 प्रतिशत बढ़कर 1.4 लाख करोड़ तक पहुंच गया है। इतने पर भी जीएसटी दरें बढ़ाने का प्रस्ताव व्यापार को बुरी तरह प्रभावित करेगा। रोजमर्रा की वस्तुओं में होने वाली वृद्धि आम उपभोक्ता के बजट पर विपरीत प्रभाव डालेगी।
बयान में कहा गया है कि किसी भी टैक्स वृद्धि का फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल पुरजोर विरोध करेगा। शीघ्र ही इस संदर्भ में जी एस टी काउंसिल को ज्ञापन दिया जायेगा।
----------------------
Post a Comment
0 Comments