दो दिवसीय ऑल इंडिया कोल्ड चैन सेमिनार आगरा में कल से, 13 को आएंगे डिप्टी सीएम

15 राज्यों से 700 शीतगृह स्वामी करेंगे सहभागिता
 देशी-विदेशी नामचीन कंपनियाँ लगाएंगी शीतगृह से संबंधित उत्पादों, उपकरणों व तकनीकों की प्रदर्शनी
आगरा। फेडरेशन ऑफ कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन्स ऑफ इंडिया द्वारा फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय  महेंद्र स्वरूप को समर्पित दो दिवसीय ऑल इंडिया कोल्ड चैन सेमिनार के 15वें संस्करण का आगाज 12 अप्रैल, मंगलवार को होटल क्लार्क शीराज में होगा। सोमवार को देर रात तक होटल में आयोजन की तैयारियाँ चलती रहीं, वहीं शीतगृह उद्योग से जुड़े उद्यमियों और विशेषज्ञों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया। 
राष्ट्रीय सेमिनार की तैयारियों में जुटे फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश गोयल सहित प्रमुख पदाधिकारियों ने सोमवार शाम होटल क्लार्क शीराज में सेमिनार का एजेंडा जारी किया। फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्री महेंद्र स्वरूप जी को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण एवं तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 
इस मौके पर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश गोयल ने पत्रकारों को बताया कि सेमिनार में 15 राज्यों से लगभग 700 शीत गृह स्वामी और शीत गृह उद्योग से जुड़े विशेषज्ञ सहभागिता करेंगे।
तकनीकी सत्रों में होगी रायशुमारी
 राजेश गोयल ने बताया कि सेमिनार के दौरान दोनों दिन विभिन्न तकनीकी सत्र होंगे। विभिन्न सत्रों में शीत ग्रह खाद्य प्रसंस्करण और सप्लाई चैन इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दों, तकनीकों, समस्याओं तथा संभावनाओं पर संबंधित विशेषज्ञ रायशुमारी करेंगे। साथ ही, सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर बिजली की बचत, पर्यावरण व जल संरक्षण, विश्व स्तरीय तकनीक से पानी के खर्च में 90 फ़ीसदी बचत और कृषि उत्पादों के गुणवत्ता परक भंडारण की उचित तकनीक सहित कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ उद्यमियों को मिलेंगी।
प्रदर्शनी से उद्यमी होंगे लाभान्वित
महासचिव मुकेश अग्रवाल ने बताया कि सेमिनार के दौरान दोनों दिन देश-विदेश की नामचीन कंपनियों द्वारा पाँच दर्जन से अधिक स्टॉल्स पर शीत गृह से संबंधित उपकरणों, उत्पादों और तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा। शीत ग्रह स्वामी उनका मौके पर ही लाभ ले सकेंगे।
उपमुख्यमंत्री सहित कई हस्तियाँ करेंगी सहभागिता
दो दिवसीय सेमिनार में कई राजनीतिक हस्तियाँ शामिल होंगी। 12 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे उत्तर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य सेमिनार का उद्घाटन करेंगी। केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे। वही भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष-सांसद राजकुमार चाहर उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। 13 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री डॉ केशव प्रसाद मौर्य के साथ-साथ कई गणमान्य विधायक सेमिनार में सहभागिता करेंगे। 
पूर्व अध्यक्ष को करेंगे याद
फेडरेशन ऑफ कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन्स ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्री महेंद्र स्वरूप जी की स्मृति को जीवंत बनाए रखने के लिए सेमिनार के दौरान पश्चिम बंगाल के पूर्व अध्यक्ष पतित पावन डे को एक लाख रुपए की राशि वाला महेंद्र स्वरूप मेमोरियल अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा, जिनकी सारी जिंदगी शीत गृह उद्योग और शीत ग्रह उद्यमियों के हित को समर्पित रही है।
यह रहे प्रमुख रूप से शामिल
प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश गोयल, महासचिव मुकेश अग्रवाल, नेशनल कोऑर्डिनेटर अरविंद अग्रवाल, सेमिनार के लीड पार्टनर किर्लोस्कर न्यूमेटिक के रीजनल मैनेजर नॉर्थ समीर चंद्रा, आशीष गुरु, हसमुख गांधी, अतुल मित्तल, अनुरंजन सिंघल, गोविंद अग्रवाल, अजय शर्मा, रोहन कुशवाह और राजेश बंसल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments