खबरें आगरा की....... News At A Glance
बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा शुल्क में कटौती
योगेन्द्र उपाध्याय का छात्र हित में बड़ा फैसला
आगरा। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री व आगरा दक्षिण से विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने कैबिनेट मंत्री का पद संभालने के बाद छात्र हित में बड़ा फैसला किया है। उन्होंने बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के शुल्क में बड़ी कटौती करने के आदेश किये हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग और प्रदेश से बाहर के छात्रों का प्रवेश परीक्षा शुल्क 1500 से घटाकर 1000 रुपये किया जा रहा है। इसी श्रेणी के लिए विलंब शुल्क के साथ आवेदन शुल्क 2500 से घटाकर 1600 रुपये किया गया है। अनुसूचित जाति के आवेदकों के लिये पहले 750 रुपये शुल्क था जो अब 500 रुपये किया गया है।
अनुसूचित जाति के लिए विलंब शुल्क के साथ 800 की जगह अब 500 रुपये जमा करने होंगे। इसके साथ ही काउंसलिंग शुल्क भी 1000 रुपये से घटाकर 650 रुपये किया गया है।
-----------
शहर के निजी चिकित्सक हड़ताल पर
आगरा। राजस्थान के दौसा में महिला चिकित्सक द्वारा आत्महत्या किए जाने के विरोध में आज शहर में सभी निजी चिकित्सक हड़ताल पर रहे। चौबीस घंटे की इस हड़ताल में सुबह छह बजे से ही सभी ओपीडी एवं इमरजेंसी सेवाएं बंद रखी गईं। निजी अस्पतालों में नए मरीजों को भर्ती नहीं किया गया।
राजस्थान के दौसा में एक अस्पताल में महिला चिकित्सक डॉ अर्चना की देखरेख में एक प्रसूता का इलाज चल रहा था। डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत हो गयी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रसूता को ब्रेन हेमरेज होना बताया गया था, लेकिन प्रसूता की मौत के बाद वहां महिला चिकित्सक के खिलाफ न केवल प्रदर्शन किया गया बल्कि उनके और उनके पति के खिलाफ मुक़दमा भी लिखा गया। इसके चलते महिला चिकित्सक ने आत्महत्या कर ली।
घटना के विरोध में बुधवार की शाम आईएमए आगरा की बैठक हुई जिसमें महिला चिकित्सक को श्रद्धांजलि देते हुए सभी निजी चिकित्सकों ने आज सुबह छह बजे से 24 घंटे के लिए अपने अस्पताल और क्लीनिक बंद रखने का फैसला किया। जिसका असर आज पूरे शहर में दिखाई दिया। शाम को आईएमए भवन से शहीद स्मारक संजय प्लेस तक मौन जुलूस निकाला गया।
---------
सिंधी संस्कृति दिखेगी झूलेलाल मेले में
आगरा। कोठी मीना बाजार में तीन व चार अप्रैल को आयोजित होने जा रहा झूलेलाल मेला सिंधी संस्कृति, कला और खान-पान से परिचित कराएगा। स्टॉलों व सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सिंधि व्यंजनों के साथ सिंधी लोकगीत, नृत्य के साथ तीज त्योहार की भी जानकारी मिलेगी। मेले में सिंधी संतों की आकर्षक झांकियों के अलावा बाबा बर्फानी की गुफा और बाबा के बुल्डोजर की झांकी रहेगी।
चेटीचण्ड महोत्सव के तहत जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति द्वारा आयोजित इस मेले का उद्घाटन सोमनाथ धाम के मठाधीश पीर गुरु डॉ. शंकरनाथ योगी व बाबा रंगूराम धाम के संत गुरमुखदास उदासीन करेंगे। यह जानकारी मुख्य संरक्षक हेमन्त भोजवानी, संरक्षक सुन्दरलाल हरजानी, सह संयोजक श्याम भोजवानी व अन्य पदाधिकारियों ने दी।
-----------
महिला ने लाल साड़ी लहराकर ट्रेन एक्सीडेंट रोका
आगरा। आगरा मंडल के एटा जनपद में एक बुजुर्ग महिला ने जागरूकता दिखाई। थाना अवागढ़ क्षेत्र में महिला ने टूटी रेल पटरी देखी तो लाल साड़ी दिखाकर एटा से टूंडला जा रही एटा-टूंडला पैसेंजर ट्रेन रुकवा दी, जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया।
कुसबा रेलवे स्टेशन के पास गांव गुलरिया की रहने वाली ओमवती (58) अपने खेत पर काम करने के लिए जा रही थीं। जब वे रेल पटरी पार कर रहीं थीं, तभी उन्हें पटरी टूटी दिखाई दी। उसी वक्त एटा-टूंडला पैसेंजर ट्रेन एटा से टूंडला जा रही थी। महिला लाल साड़ी पहने हुए थी, उन्हें कुछ भी नहीं सूझा तो अपनी साड़ी का आंचल लहरा दिया। ट्रेन चालक ने जब महिला को देखा तो उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाए और ट्रेन रोक ली। चालक ने महिला ने जब कारण पूछा कि उन्होंने ट्रेन क्यों रुकवाई तब महिला ने चालक को ले जाकर टूटी पटरी दिखाई। इसके बाद ट्रेन रुकी रही और पटरी की मरम्मत के लिए रेलवे की टीम बुला ली गई। महिला की सूझबूझ और उनके साहस की सराहना हो रही है।
--------------
यंगस्टर को फुटबॉल लीग का खिताब
आगरा। यंगस्टर क्लब ने यूनाइटेड क्लब को 2-1 से हराकर एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम पर खेली गई एमएस चौहान स्मृति फुटबॉल लीग का खिताब जीत लिया।
आज शाम खेले गए फाइनल मुकाबले में यंगस्टर की तरफ से मिनी ने 13वें मिनट में पहला गोल किया। इसके बाद सुमित ने समय 32 वें मिनट में गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। दूसरे हाफ में यूनाइटेड क्लब के बीना ने गोल कर कुछ उम्मीदें जगाईं, लेकिन यूनाइटेड की टीम इसके बाद कोई गोल न कर सकी।
मैच के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं भूमि विकास बैंक के डीएसओ अरविन्द यादव, जिला ओलिम्पिक संघ के अध्यक्ष डॉ. हरी सिंह यादव, जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष बिल्लू चौहान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मैच के निर्णायक मनोहर सिंह चाहर, अजय कुमार, बीके विश्वास, परमजीत सिंह, दिव्यांश मिश्रा, अर्चना, प्रीति, कोमल रावत रहे।
--------------
शुक्रवार से नेशनल चैम्बर में नई कार्यकारिणी
आगरा। नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एन्ड कॉमर्स की नई कार्यकारिणी कल शुक्रवार को अपना कार्यभार संभालेगी। नये अध्यक्ष शलभ शर्मा, उपाध्यक्ष द्वय संजय गोयल व मयंक मित्तल और कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता साल भर के लिए पदों को सम्भालेंगे।
इससे पहले आज शाम को एक कार्यक्रम में पुरानी टीम की विदाई व नई टीम का स्वागत किया गया। अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं। सहयोग करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया।
-----------------
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
आगरा। बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने गुरुवार को केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। पार्टीजनों ने गैस सिलेंडर व दोपहिया वाहन पर फूलमाला चढ़ाकर और थाली बजाकर विरोध जताया।
जिला व शहर कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को एमजी रोड स्थित वाल्मीकि वाटिका पर प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। उन्होंने निरंतर महंगाई बढ़ने पर केंद्र सरकार के प्रति विरोध जताने को घरेलू गैस सिलेंडर व दोपहिया वाहनों पर फूलमालाएं चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सभा को जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू, शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू सहित कई नेताओं ने सम्बोधित किया।
Post a Comment
0 Comments