खबरें आगरा कीं, News At A Glance

द आगरा ताज कार रैली 29 अप्रैल से
आगरा, 30 मार्च। जिला प्रशासन, उत्तर प्रदेश पर्यटन एवं मोटर स्पोर्ट क्लब आगरा के संयुक्त तत्वाधान में "द आगरा ताज कार रैली" का आयोजन 29 अप्रैल से एक मई तक किया जाएगा। 
आगरा मोटर स्पोर्टस क्लब के हरविजय सिंह वाहिया ने बताया कि जिले में इस रैली को छठी बार आयोजित किया जा रहा है और 28 मार्च को रजिस्ट्रेशन खोले गये थे। अभी तक सुपर सेवर वाले आठ रजिस्ट्रेशन आ गये हैं। सुपर सेवर ऑफर में  केवल 10 अप्रैल तक या पहली 15 एन्ट्री तक ही मान्य हैं। 
यह रैली टी.एस.डी. (टाइम-स्पीड-डिस्टेन्स) फॉर्मेट में होगी। प्रतिभागियों को कई श्रेणियों में बांटा गया है, जैसे-लेडीज़ टीम, मिक्स्ड कपल्स, प्रोफेशनल्स, अमेच्योर, आगरा आदि। प्रत्येक श्रेणी में अलग-अलग विजेता होंगे। हैन्डीकेप्ट ड्राइवर्स की भी एक स्पेशल केटेगरी बनायी गयी है।
राजीव गुप्ता ने बताया कि इस कार रैली का रूट गोपनीय होता है और प्रतिभागियों को उसी दिन एक किताब के रूप में दिया जाता है। यह रूट एक एक्सपर्ट से बनवाया जा रहा है। प्रशान्त जैन ने बताया कि इस बार इलैक्ट्रोनिक ट्रेकिंग व टाइमिंग का उपयोग इस रेली में किया जायेगा। रैली के लिये रजिस्ट्रेशन www.mscagra.com पर कराया जा सकता है।
यूपी टूरिज्म से उपनिदेशक आरके रावत ने बताया कि रैली में आगरा के अलावा चंबल, फतेहपुर सीकरी आदि स्थानों को जोड़ा गया है। होटल क्लार्क्स शिराज के जनरल मैनेजर अमूल्य कक्कड़ ने बताया कि उनका होटल रैली का होस्पीटलिटी पार्टनर है।
दसवीं वाले बच्चन ने जेल को दीं 350 पुस्तकें
आगरा। यहां सेंट्रल जेल में अपनी फिल्म दसवीं की शूटिंग करने वाले अभिनेता अभिषेक बच्चन, अभिनेत्री यामी गौतम, निमरत कौर ने कैदियों के लिए करीब साढ़े तीन सौ प्रेरणादायक पुस्तकें भेंट की हैं। गौरतलब है कि अभिषेक बच्चन ने इस फ़िल्म में कम पढ़े-लिखे नेता का किरदार निभाया है। फ़िल्म की स्क्रीनिंग के लिए यहाँ आये तीनों कलाकारों ने टालस्टाय की श्रेष्ठ कहानियां, चंद्रगुप्त मौर्य, रविंद्रनाथ टैगोर गीतांजलि, लोक व्यवहार, इंदिरा गांधी, विक्रम वेताल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बुद्धिवर्धक कहानियां, मंगल पांडेय, सरोजनी नायडू, ज्ञान सुधा सागर, अपना भाग्य कैसे बनाएं, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट कोर्स, भारत के महान वैज्ञानिक, हरिवंश पुराण, अग्नि पुराण, श्री वराह मिहिर, योग वशिष्ठ, प्रेरक बाल कहानियां, बकिंमचंद-देव चौधरानी, भर्तहरि शतक, दास्तान ए हातिमताई, हिताेपदेश, मालिश रोग उपचार, शिक्षाप्रद प्रेरक कहानियां, छत्रपति शिवाजी, अबकर बीरबल, डाक्टर भीमराव आंबेडकर, झांसी रानी लक्ष्मीबाई, सम्राट अशोक, यादगार कहानियां, महान कवि बुल्लेशाह, फतेहपुर सीकरी एक हिंदू नगर आदि पुस्तकें भेंट कीं।
अभिषेक बच्चन ने पुस्तकों काे उपहार में देते हुए जेल प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि फिल्म का उद्देश्य भी बंदियों को शिक्षा से जोड़ना है, जिससे बंदी अपने जीवन में सुधार ला सकें। सेंट्रल जेल में पिछले वर्ष फरवरी और मार्च में फिल्म दसवीं की शूटिंग हुई थी। 
---------------
निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र 
आगरा। विकलांग सहायता संस्था द्वारा सभी वर्गों के युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कमला नगर मेन मार्केट में स्थित पूजा एपार्टमेंट में डॉ. के एल गर्ग मेमोरियल निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया जा रहा है। यह केंद्र एक अप्रैल से शुरू होगा।
संस्था के श्रीकिशन गोयल ने बताया कि सम्पूर्ण रोजगारपरक एक वर्षीय विविध पाठ्यक्रमों की पूर्णतावधि पर निर्धारित मानकों को पूरा करने वाले सभी अभ्यर्थियों को 500 रुपये पंजीकरण एवं 200 रुपये मासिक शुल्क की जमा सम्पूर्ण राशि वापस की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी केंद्र पर सम्पर्क कर सकते हैं।
------------
बही गीत और शायरी की गंगा-जमुना
आगरा। वृद्धजन सम्मान समिति अंतरराष्ट्रीय के तत्वावधान में एक गीत और शायरी के गंगा-जमुनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम में डा. शशि तिवारी, डा. कुसुम चतुर्वेदी, दाउद इकबाल, चांद अकबरावादी, अनवर अमान, सुधांशु शाहिल ने काव्य पाठ किया। संस्था के सह संस्थापक डा. गिरीश चन्द गुप्ता ने वृद्धजन समाज के लिये किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया। अध्यक्षता सोम ठाकुर ने की और संचालन अशोक रावत ने किया। 
संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष डा.वी डी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेश गोयल, निदेशक दीपक, प्रह्लाद अग्रवाल ने कवियों और शायरों को शाॅल पहनाकर सम्मानित किया। आयोजन में जेेके पाठक, जेपी शर्मा आरके दीक्षित, सुमन शर्मा, नितिन गुप्ता, दिनेश बंसल, अशोक अग्रवाल, श्रीमती अंजू दुलानी, डा. मनिन्दर कौर, तृप्ती जैन, एस के मिश्रा, गिरजेश पचौरी, डीसी शर्मा आदि उपस्थित रहे।
----------------
यंगस्टर और यूनाइटेड क्लब के बीच फाइनल आज
आगरा। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर चल रही एमएस चौहान मेमोरियल फुटबॉल लीग का फाइनल मुकाबला कल 31 मार्च को यंगस्टर और यूनाइटेड क्लब के बीच खेला जाएगा। यह मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से होगा।
आज हुए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में यंगस्टर क्लब ने डीसी क्लब को 2-1 से हरा दिया। पहले हाफ में यंगस्टर के सुमित औ डीसीनके सोहम ने गोल कर बराबरी बनाये रखी। दूसरे हाफ में यंगस्टर के शंकर ने गोल कर जीत तय कर दी।
दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में यूनाइटेड क्लब ने साईं रेड क्लब को 1-0 से हराया। यूनाइटेड के शिव सिंह ने एकमात्र गोल पहले हाफ के 32वें मिनट में किया।
आगरा फुटबॉल संघ के अध्यक्ष बिल्लू चौहान, पूर्व डी.ओ.  एस.एस चौहान के साथ राघवेन्द्र चौहान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मैचों के रैफरी अजय कुमार, वीके विश्वास, परमजीत सिंह, दिव्यांश मिश्रा, सुहास नन्दा, मनोहर सिंह चाहर, अर्चना, प्रीति व कोमल रहीं।
-------------------

आगरा के डॉक्टर 24 घण्टे की हड़ताल पर
आगरा। राजस्थान के दौसा जिले में चिकित्सक की आत्महत्या से नाराज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की आगरा शाखा ने बृहस्पतिवार को 24 घंटे की हड़ताल पर रहने का ऐलान कर दिया है। इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं भी बंद रहेंगी। 

आईएमए के अध्यक्ष डॉ. राजीव उपाध्याय ने बताया कि दौसा में डॉ. अर्चना शर्मा के खिलाफ प्रसूता की ब्रेन हेमरेज से मौत हो जाने पर मुकदमा दर्ज किया था। इससे व्यथित होकर डॉ. अर्चना शर्मा ने खुदकुशी कर ली। इसके खिलाफ आईएमए के चिकित्सक बृहस्पतिवार की सुबह छह बजे से शुक्रवार की सुबह छह बजे तक हड़ताल पर रहेंगे। अस्पताल, क्लीनिक सभी चिकित्सकीय संस्थान बंद रहेंगे। डॉक्टरों ने गुरुवार को मरीजों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। आईएमए के निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. ओपी यादव ने कहा है कि शाम को पांच बजे शहीद स्मारक पर शांति मार्च निकाला जाएगा, जिसमें एंबुलेंस भी शामिल होंगी। 




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments