खबरें आगरा की, News At A Glance

मार्च के अंतिम सप्ताह में बैंकों की छुट्टियां निरस्त की जायें
क्लोजिंग को बढ़ाकर 4-5 अप्रैल किये जाने की भी मांग
आगरा, 29 मार्च। आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टी एन अग्रवाल, महामंत्री कन्हैया लाल राठौड़, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल व मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र भेज कर मार्च के अंतिम सप्ताह में बैंकों की सारी छुट्टियाँ निरस्त करने की मांग की है।
पत्र में कहा गया है कि मार्च के अंतिम सप्ताह में व्यापारियों के पास बैंकों के लेन-देन के संदर्भ में अनेक कार्य होते हैं। केन्द्रीय और प्रदेश के सभी विभागों के करों को 31 मार्च तक जमा जमा कराना होता है।  आयकर, रजिस्ट्री, जीएसटी, टीडीएस जैसे अनेक विभागों के बकाया करों को बैंकों में जमा कराना होता है। लेकिन, बैंकों के बंद होने से ये लेनदेन प्रभावित होते हैं। इससे न केवल सरकारी राजस्व की हानि होती है, बल्कि भारी असुविधा और परेशानियों का सामना करना पडता है।
पत्र मांग की गई है कि व्यापारियों के हित में और सरकार के खजाने में होने वाली बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए मार्च के अंतिम सप्ताह में बैंकों की
सारी छुट्टियाँ निरस्त करनी चाहिए।
पत्र में 31 मार्च की क्लोजिंग को बढ़ाकर 4-5 अप्रैल किये जाने की भी मांग की गई है, ताकि व्यापारी अपने रुके हुए सरकारी कार्यों को पूरा कर सकें।
-----------------
कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय को बधाई दी
आगरा, 29 मार्च। आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने मंगलवार को लखनऊ पहुंच कर शहर के व्यापारियों की तरफ से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय को बधाई दी। 
अग्रवाल ने उपाध्याय के कार्यालय पर पहुंच कर उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया, साथ ही कैबिनेट मंत्री से व्यापारियों को आने वाली परेशानियों या समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन लिया। योगेन्द्र उपाध्याय ने उन्हें आश्वस्त किया कि जब भी व्यापारियों को किसी तरह की समस्या होगी, वे समाधान कराने के लिये तत्पर रहेंगे।
-----------
रिकॉर्ड तोड़ रही मार्च की गर्मी
आगरा। इस समय सभी हैरान हैं कि मार्च के महीने में ये हाल है तो मई और जून में क्‍या होगा। आगरा में मार्च में तापमान 130 साल का रिकार्ड तोड़ चुका है। उत्‍तर प्रदेश में आगरा इस समय सबसे गर्म शहर के रूप में दर्ज हो रहा है। मंगलवार को भी शहर का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
दूसरे नंबर पर झांसी और तीसरे नंबर पर प्रयागराज है। मई के महीने में चलने वाली लू, मार्च के महीने में ही चलने लगी है। दोपहर एक बजे के बाद सड़कों पर सन्‍नाटा पसरने लगा है। ताजमहल घूमने आए पर्यटक बेहाल होने लगे हैं। मौसम विभाग ने आगामी समय में राहत मिलने की कोई उम्‍मीद नहीं जताई है।
-----------
संजय प्लेस की कॉफी शॉप में आग
आगरा। थाना हरीपर्वत क्षेत्र में स्थित संजय प्लेस में एक कॉफी शॉप में मंगलवार की सुबह आग लग गई। सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
यह आग संजय प्लेस की कॉफी हाउस नामक कॉफ़ी की दुकान में लगी। आग की लपटें देख लोग बाहर आ गए। पड़ोस के दुकानों में भय का माहौल बन गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। 
-----------


सूरसदन में एक अप्रैल को गर्भ संस्कार पाठशाला
आगरा। श्री अरविंदो सोसायटी (आगरा शाखा), आगरा विकास प्राधिकरण, आईएमए और एओजीएस द्वारा एक अप्रैल को सूरसदन में शाम चार से सात बजे तक अभिमन्यु गर्भ संस्कार कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस प्रसव पूर्व-गर्भाधान एवं गर्भ संस्कार कार्यशाला में स्वस्थ, सुदृढ़, समृद्ध व दिव्य संतान के लिए आमजन को जागरूक किया जाएगा। गर्भ में ही शिशु की एकाग्रता, स्मरण शक्ति, अभ्यास शीलता और संयमशीलता आदि उच्च स्तर पर सुनिश्चित करने के टिप्स दिए जाएंगे। 
इस निःशुल्क कार्यशाला में मातृ-पितृ संस्कार, षट चक्र संस्कार, मंगलम संस्कार, समृद्धि संस्कार, अन्न संस्कार, कला सृजन संस्कार, पंचतत्व संस्कार, धर्म संस्कार और विद्या संस्कार के साथ-साथ म्यूजिक थेरेपी, गर्भ संवाद, गर्भ ध्यान, प्राणायाम, आनुवांशिकता शुद्धि, बेबी माइंड डेवलपमेंट और सामान्य प्रसूति के संबंध में जानकारी दी जाएगी। श्री अरविंदो सोसाइटी की चेयर पर्सन डॉ. सुनीता गर्ग ने यह जानकारी दी।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments