आगरा शहर की खबरें---- News At A Glance...

मनोज गर्ग एकमा के अध्यक्ष, संजीव सचिव
आगरा, 28 मार्च। मनोज गर्ग को इन्जीनियरिंग कम्पोनेट मैन्यूफैक्चरिंग एसोसियेशन (एकमा) का नया अध्यक्ष चुना गया है। 
विजय नगर कालोनी स्थित आयरन फाउंडर्स हॉल हुए वार्षिक चुनाव में सचिव संजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नितिन गर्ग, उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल व अमित मित्तल, सह सचिव मनोज अग्रवाल और कार्यकारिणी सदस्य अखिल बंसल, अमित अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अंकित गर्ग, दिलीप गर्ग, जितेन्द्र गुप्ता, नीरज जैन, पंकज बंसल, राजीव गुप्ता, रविन्द्र अग्रवाल, रूपल गोयल, संजय गर्ग, संजीव जैन, उमेश बंसल, विवेक मित्तल चुने गये। चुनाव संजय गोयल (आगरा स्टील),  प्रमोद अग्रवाल, अतुल गुप्ता व अमित जैन की देखरेख में सम्पन्न हुए।
निवर्तमान अध्यक्ष शलभ गर्ग ने सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।
----------------
एमजी रोड पर कार में लगी आग
आगरा। राजामंडी चौराहे के पास एमजी रोड पर सोमवार सुबह एक कार में आग लग गई। यह देख चालक ने कार को रोक दिया। वह उतरकर दूर खड़ा हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। हादसे से एमजी रोड पर अफरातफरी रही। 
इस दौरान पुलिस ने यातायात रोक दिया। थाना प्रभारी हरीपर्वत अरविंद कुमार का कहना है कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला शॉर्ट सर्किट से आग लगने का लग रहा है। 
---------------

स्थानीय प्राधिकारी द्विवार्षिक निर्वाचन का मतदान नौ को 
आगरा।  अपर जिलाधिकारी (वित्त, राजस्व) व उप जिला निर्वाचन अधिकारी यशवर्धन श्रीवास्तव के अनुसार आगरा-फिरोजाबाद स्थानीय प्राधिकारी द्विवार्षिक निर्वाचन का मतदान नौ अप्रैल को प्रातः आठ बजे से अपरान्ह चार बजे जनपद के समस्त विकास खण्ड कार्यालयों एवं नगर-निगम कार्यालय में सम्पन्न होगा।  
मतदान पार्टियाँ तहसील सदर के प्रांगण से  आठ अप्रैल को सुबह आठ बजे प्रस्थान करेंगी। नौ अप्रैल को मतदान समाप्ति के उपरान्त जनपद आगरा एवं फिरोजाबाद की सीलबन्द मतपेटिकाएं नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति टूण्डला रोड, आगरा पर स्ट्रॉन्ग रूम में जमा की जायेंगी।
-------------

डीसी क्लब ने आगरा क्लब को 2-0 से हराया
आगरा। एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम में खेली जा रही एमएस चौहान मेमोरियल फुटबाल लीग में सोमवार को डीसी क्लब ने आगरा क्लब को 2-0 से हरा दिया।
डी.सी. क्लब  ने शुरुआत से ही आक्रमक खेल का प्रदर्शन करते हुए पहले हॉफ में अपनी पकड़ बनाये रखी, पर कोई गोल न कर सकी। दूसरे हॉफ का खेल शुरू होते ही डी. सी. क्लब के संजय ने गोल करके अपनी टीम को एक गोल की बढ़त दिलाई। कुछ मिनटों बाद डी. सी. के किशनवीर ने गोल करके अपनी टीम को दो गोलों से आगे कर दिया।
निर्णायकों की भूमिका अजय कुमार, वीके विश्वास परमजीत सिंह, दिव्यांश मिश्र, अर्चना, प्रीति, कोमल रावत ने निभाई। जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष बिल्लू चौहान के अनुसार 29 मार्च को ए.पी.एफ.सी. और साईं रेड एफ.सी. के मध्य शाम चार बजे से मुकाबला होगा।
-----------

एत्मादपुर थाने की छत पर धमाका
आगरा। एत्मादपुर कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित थाने में सोमवार दोपहर हवालात व मालखाने की छत रखे कबाड़ में अचानक तेज धमाका हो गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि पुलिस स्टाफ सहित पूरे कस्बे में दहशत फैल गई। आनन फानन में फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। धमाका इतनी तेज था कि थाने के कार्यालयों में लगी खिड़कियों के शीशे तक टूट गए, पर गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ।

---------------


विवि का दीक्षांत समारोह कल, राज्यपाल आयेंगी
आगरा। डा.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का 87वां दीक्षांत समारोह कल 29 मार्च को खंदारी परिसर में होगा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्य अतिथि चिदानंद सरस्वती महाराज होंगे। समारोह में 1.18 लाख स्टूडेंट्स को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। केडी मेडिकल कॉलेज की छात्रा प्रिया को सबसे ज्यादा सात पदक मिलेंगे। राज्यपाल विवि की कई योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगी।
दीक्षांत समारोह आईईटी के शिवाजी दीक्षांत मंडपम में होना है। मंगलवार की सुबह 11 बजे राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्य अतिथि चिदानंद सरस्वती महाराज कार्यक्रम में पहुंचेंगे। कुलपति प्रो. विनय पाठक के अनुसार, दीक्षांत समारोह में स्नातक स्तर के 88,930, स्नातकोत्तर के 12,655 , प्रोफेशनल 17,769 और सेमेस्टर पाठ्यक्रम के 3756 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा पीएचडी की भी उपाधियां दी जाएंगी। डीलिट के 49 शोधार्थियों को एमफिल की उपाधि प्रदान की जाएगी। दीक्षांत समारोह में 169 छात्र-छात्राओं को पदक दिए जाएंगे। इसमें 135 छात्राएं और 34 छात्र हैं। 169 में से 129 गोल्ड व 40 सिल्वर मेडल दिए जाएंगे। 

------------
ट्रेन में लावारिस मिले एकदर्जन बैगों में भरे थे मोबाइल और लैपटॉप
आगरा, 28 मार्च। आगरा छवनी रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ को तमिलनाडु एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान एक दर्जन से अधिक लावारिस बैग मिले। इन बैगों से 41 मोबाइल फोन, आठ लैपटॉप और तीन आईपैड बरामद हुए हैं। इसके साथ कुछ नगदी भी बरामद हुई। 
ट्रेन के बी सिक्स कोच में एक साथ कई लावारिस बैग को देखकर आरपीएफ स्क्वायड में हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मियों ने यात्रियों से पूछताछ की तो किसी ने भी उन्हें अपना नहीं बताया। इस पर स्क्वायड सभी बैगों को कब्जे में लेकर आगरा कैंट ले आया। थाना प्रभारी की मौजूदगी में बैगों को खोला गया तो सभी के होश उड़ गए। उनके अंदर मोबाइल, लैपटॉप, आईपैड और नगदी निकली।
आरपीएफ पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस को यह काम किसी शातिर चोर गैंग का लगता है। आशंका है किसी गैंग ने यात्रियों को अपना निशाना बनाया और उनका सामान चुरा लिया, लेकिन इन बैगों को लेकर नहीं जा पाए। तमिलनाडु एक्सप्रेस दिल्ली से रवाना हुई थी।

---------

"मैं भी कैसा पत्रकार हूँ" का प्रभावी मंचन
आगरा। ताज महोत्सव के अंतर्गत भारतीय जन नाट्य (इप्टा) संघ के नाटक "मैं भी कैसा पत्रकार हूँ" की शानदार प्रस्तुति रविवार की रात सूरसदन में की गई। यह प्रस्तुति नाट्य पितामह राजेंद्र रघुवंशी शताब्दी समारोह (2019-22) व संस्कृतिकर्मियों एवं पत्रकारों को समर्पित रही। 
नाटक के लेखकद्वय राजेंद्र रघुवंशी व ललित मोहन थपलियाल हैं। नाटक में प्रस्तुत कविता "मैं भी कैसा पत्रकार हूँ देख रहा अपनी आँखों से कटते मरते भेड़ों के झुंड नाम फौज़े अमरीकी फिर भी सच्ची खबरें जग से छुपा रहा हूंँ।" राजेंद्र रघुवंशी द्वारा रचित है। निर्देशन दिलीप रघुवंशी का रहा। यह 70-80 के दशक का नाटक है, जिसमें पत्रकार के जीवन की विषमताओं को रेखांकित किया गया। पत्रकारिता जगत की रोजमर्रा की जिंदगी और उनकी परिस्थितियों को बहुत ही शानदार रूप में इस नाटक के द्वारा प्रभावशाली तरीके से मंचित किया गया।
------------------





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments