जानिये, आगरा की प्रमुख हलचलें, ..News At A Glance-2
आईटी पार्क पूरा होने का दावा फुस्स, अब योगेन्द्र उपाध्याय से उम्मीदें
आगरा, 29 मार्च। नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि शास्त्रीपुरम में निर्माणाधीन आईटी पार्क को 31 मार्च तक पूरा करने का सरकारी दावा एक बार फिर फुस्स हो गया है।
उन्होंने बताया कि चैम्बर के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को प्रस्तावित आईटी पार्क का दौरा करके पाया कि उसके पूरा होने में छह माह का समय और लग सकता है। गौरतलब है कि चैम्बर उस आईटी पार्क के धीमे निर्माण का मुद्दा विगत 23 दिसंबर को शहर में एक कार्यक्रम में आये केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर के समक्ष उठाया था। पत्राचार के दौरान राज्यमंत्री ने विगत जनवरी माह में भी बताया था कि यह पार्क 31 मार्च तक पूरा हो जायेगा। किन्तु आज इस आईटी पार्क का दौरा करने पर पता लगा कि अभी इन्तजार लम्बा है। प्रतिनिधिमंडल में मनीष अग्रवाल के अलावा सचिन सारस्वत, मुरारी लाल गोयल व मयंक मित्तल शामिल थे।
चैम्बर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल का कहना है कि प्रदेश मंत्रिमंडल में आगरा के योगेंद्र उपाध्याय को उच्च शिक्षा के साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री भी बनाये जाने से शहर में आईटी पार्क के शीघ्र पूरे होने की उम्मीद जगी है। चैम्बर ने उन्हें आगरा में आईटी पार्क को शीघ्र संचालित करने के लिए एक विस्तृत पत्र भेजा है।
जनसेवा में लगीं महिलाओं का सम्मान
आगरा, 29 मार्च। वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट के मंगलवार को हुए एक समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने एंटी रोमियो की थाना प्रभारी कमर सुल्ताना, न्यूट्रिशियनिस्ट डॉ. पायल सेठ, बहजन गायिका निशि को सम्मानित किया।
इस अवसर पर बच्चों ने वीरबहू नाम का नाटक का भी मंचन किया। राधा कृष्ण की मंडली ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य संरक्षक राम प्रकाश अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल व अन्य अतिथियों ने किया। ट्रस्ट की अध्यक्ष प्रतिभा जिंदल, अनीता मित्तल, खुशबू अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, मधु अग्रवाल व दीपिका अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया। महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित समेत अनेक अतिथि उपस्थित रहे।
---------------
अंतिम लीग मैच ड्रा रहा, अब सेमीफाइनल मुकाबले
आगरा। एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम में चल रही एमएस चौहान मेमोरियल फुटबाल लीग में आज लीग का अंतिम मुकाबला साईं रेड और एबी क्लब के बीच 0-0 से ड्रा रहा। दोनों ही टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ दोनों हाफ में कई अच्छे मूव बनाये पर गोल करने में सफल नहीं हो सकीं।
मैच में निर्णायकों की भूमिका अजय कुमार, बीके विश्वास, परमजीत सिंह, दिव्यांश मिश्रा, अर्चना, प्रीति, कोमल रावत ने निभाई। जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष बिल्लू चौहान के अनुसार, कल 30 मार्च को पहला सेमीफाइनल यंगस्टर और डीएम क्लब के मध्य दोपहर 02:30 बजे तथा दूसरा सेमी फाइनल मैच यूनाइटेट और साईं रेड के मध्य दोपहर 03:30 बजे से खेला जाएगा।
------------------
पेपर पैकिंग एसोसिएशन की केन्द्रीय मंत्री से गुहार
आगरा। केंद्रीय विधि एव न्याय राज्यमंत्री प्रो एस पी सिंह बघेल से आगरा पेपर पैकिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में केंद्र सरकार से हस्तक्षेप कर पेपर मिलों की कालाबाजारी रोकने की मांग की गई।
ज्ञापन में कहा गया कि लघु उद्योग से जुड़ी इकाइयां जो निर्यात इकाइयों को पैकिंग मैटेरियल सप्लाई करती हैं, विगत तीन माह से 50 प्रतिशत तक आई तेजी के कारण बंदी के कगार पर पहुंच चुकी हैं। कोरोना काल के पूर्व के दामों पर दृष्टि डाली जाए तो ये दाम लगभग 150 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं। परेशान इकाइयां अपने आप को दिवालिया घोषित करने को मजबूर हैं। प्रतिनिधियों में अध्यक्ष प्रदीप पुरी, बंटी ग्रोवर, प्रदीप अग्रवाल व प्रवीण तलवार शामिल थे।
----------
एक अप्रैल तक बढ़ा ताज महोत्सव
आगरा। मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने आज समाप्त हो रहे ताज महोत्सव को एक अप्रैल तक बढ़ाने की घोषणा की है।
अगले तीन दिन ताज महोत्सव में पहुंचने वालों के लिए उनकी जेबों पर बोझ भी कम किया गया है। अब शिल्पग्राम में प्रवेश करने वालों को टिकट के लिए 50 की जगह 20 रुपये ही देने होंगे। हालांकि बढ़ी हुई अवधि में कोई साहित्यिक या सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे, लेकिन स्टॉल और दुकाने यथावत लगेगी।
गौरतलब है कि इस साल ताज महोत्सव के लिए 20 से 29 मार्च की तिथियां तय की गई थीं।
---------------
अभिषेक बच्चन पहुंचे आगरा सेंट्रल जेल
आगरा। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अभिषेक बच्चन मंगलवार को अपनी फिल्म दसवीं की स्क्रीनिंग के लिए आगरा सेंट्रल जेल पहुंचे।
अभिषेक को अपने बीच देखकर जेल प्रशासन के अधिकारी और स्टाफ की प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहा। अभिषेक ने पिछले वर्ष फरवरी और मार्च में अपनी फिल्म "दसवीं" की शूटिंग आगरा सेंट्रल जेल में की थी। अभिषेक बच्चन और यामी गौतम की फिल्म दसवीं का ट्रेलर रिलीज ही चुका है।
फिल्म में अभिषेक जाट नेता के रोल में हैं और यामी गौतम जेल अधिकारी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म सात अप्रैल को ओटीटी पर रिलीज हो रही है।
Post a Comment
0 Comments