आगरा में ये रहीं दिनभर की प्रमुख हलचलें...
डिफेंस कालोनी में पशु-पक्षियों के लिए प्रेरणास्पद कार्य
आगरा, 27 मार्च। शहर की डिफेंस कॉलोनी की यूथ वेलफेयर सोसाइटी ने परोपकार का पुनीत कार्य शुरू करते हुए गर्मी की मार झेल रहे पशु-पक्षियों के लिए पानी की नाद का इंतजाम किया। सोसायटी ने रविवार को अपने सदस्यों के लिए भी ड्रेसकोड भी लागू किया।
तय किया गया कि सभी सदस्य ड्रेसकोड में रहते हुए सेवाभाव करते रहेंगे। कालोनी में अन्य स्थानों पर भी पशु-पक्षियों के लिए पानी का इंतजाम किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजीव सोई, आदर्श भगौर, परमवीर सिंह, बंटी यादव, देवेंद्र चौहान, विवेक उपाध्याय, राजू चौहान, अजय त्यागी, विजय ठाकुर, देवेश यादव, प्रकाश शर्मा, विपिन चाहर, माधव पाठक, संतोष यादव, कमल चाहर, सूरज तोमर, मनीष अग्रवाल, हरवीर चौधरी, नीरज गौर, सनी उपाध्याय, दीपक शर्मा, गौरव यादव आदि मौजूद रहे।
-------------
पूजा आहूजा कालरा के काव्य संग्रह का लोकार्पण
आगरा। साहित्य साधिका समिति के तत्वावधान में रविवार शाम कमलानगर स्थित एक रेस्टोरेंट में रंगोत्सव के साथ-साथ युवा कवयित्री पूजा आहूजा कालरा के द्वितीय काव्य संग्रह 'मन के बादल' का लोकार्पण भी किया गया।
लोकार्पित काव्य संग्रह की समीक्षा करते हुए डॉ. आरएस तिवारी 'शिखरेश', डॉ. अनिल उपाध्याय, अलका अग्रवाल ने इसे अनूठा बताया। इस दौरान वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुषमा सिंह, शांति नागर, रमा वर्मा 'श्याम', डा. अशोक विज, डा. त्रिमोहन तरल, यशोधरा यादव 'यशो', कमला सैनी, डॉ. पुनीता पांडे पचौरी, विजय तिवारी, उमा सोलंकी, साधना वैद्य, हेमलता सुमन, रीता शर्मा, शशि सिंह, राजकुमारी चौहान, सविता मिश्रा, डॉ. रेखा कक्कड़, भावना दीपक मेहरा, ललिता करमचंदानी, माया अशोक, वीना अब्राहम, नूतन ज्योति, रानू बंसल, रितु गोयल, पूनम भार्गव जाकिर मौजूद रहीं।
------------
सांई लीलाशाह का जन्मोत्सव मनाया, शोभायात्रा निकाली
आगरा। सांई लीलाशाह का 142वां जन्मोत्सव श्री कृष्ण गौशाला शाहगंज पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। सायंकाल रथयात्रा भी निकाली गई। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने फूलों का वर्षा कर स्वागत किया व आरती उतारी।
इस दौरान गिरधारीलाल भगत्यानी, राजेश हेमदेव, महेश मंगरानी, मनीष हरजानी, जेपी धर्मानी, हेमन्त भोजवानी, पूरनचंद, हिम्मत रामानी, संजय कुंडलानी, रवि छावड़ा, लक्ष्मणदास परियानी, हरीश होतवानी, मुरलीधर पहलाजानी, नारायण लालवानी, अर्जनदास, लक्ष्मणदास कल्याणी, लालमोटवानी, शंकरलाल दुल्हानी, अशोक मंगवानी, प्रकाश केसवानी, सुंदर लाल हरजानी, सूर्यप्रकाश, जे के मदनानी, दीपक आतवानी, राजीव नागरानी, भोजराज, तुलजाराम आदि उपस्थित थे।
--------------
कवि सम्मेलन में श्रोता हुए भाव-विभोर
आगरा। साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्था नव अभिव्यक्ति द्वारा कवि सम्मेलन इरा माडल स्कूल, पुरानी विजय नगर कॉलोनी में आयोजित किया गया। इस दौरान पद्मश्री डॉ. उषा यादव का अभिनंदन भी किया गया।
काव्य पाठ करते हुए डॉ. उषा यादव ने अपनी कविता आज बना ही डालो मम्मी पिकनिक का प्रोग्राम सुनाकर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया।
कवि अशोक रावत, डॉ त्रिमोहन तरल, शशांक प्रभाकर, हरीश अग्रवाल ढपोरशंख, रमेश पंडित, डॉ अखिलेश श्रोत्रिय, डॉ शशि तिवारी व अनिल उपाध्याय ने अपने गीतों और गज़लों पर भरपूर तालियाँ बटोरीं।
संस्था की संस्थापक डॉ. विजय लक्ष्मी शर्मा व सचिव इरा शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।
-------------
यूनाइटेड, डीसी और साईं रेड क्लब विजयी
आगरा। एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम में खेली जा रही एम. एम. चौहान मेमोरियल फुटबॉल लीग में रविवार को तीन मैच खेले गये। इन मैचों में यूनाइटेड क्लब, डीसी क्लब और साईं रेड क्लब विजयी रहे।
सुबह दो मैच हुए। पहले मुकाबले में यूनाइटेड क्लब ने लाइटिंग क्लब को 4-1 से हराया। विजयी टीम की ओर से थामस ने दो और अरुण व शिव ने एक-एक गोल किये। पराजित टीम की ओर से विराज ने एक गोल किया। दूसरे मुकाबले में डीसी क्लब ने एवी क्लब को 4-0 से हराया। किवी ने दो और अरुण व राहुल ने एक-एक गोल किया।
शाम को खेले गए तीसरे मैच में साईं रेड क्लब ने आगरा क्लब को 2-0 से हराया। दोनों गोल विजयी टीम के विक्षित ने किए।
मैच के निर्णायकों में अजय कुमार, वीके विश्वास, परमजीत सिंह, सुहास नन्दा, दिव्यांश मिश्रा, अर्चना, प्रीति, कोमल रावत, मनोहर सिंह शामिल थे।
जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष बिल्लू चौहान के अनुसार 28 मार्च की सायंकाल को डीसी क्लब और आगरा क्लब के बीच मैच खेला जायेगा।
-----------------
राजामंडी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी सिपाही की मालगाड़ी से कटकर मौत
आगरा। राजामंडी रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात्रि जीआरपी के एक सिपाही की मालगाड़ी से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है मृत सिपाही राजा मंडी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर ड्यूटी पर था। बगल के ट्रैक पर मालगाड़ी गुजर रही थी। अचानक सिपाही को चक्कर आया। वह गोल-गोल घूमकर ट्रैक पर गिर पड़ा। पल भर में ही उसके ऊपर से मालगाड़ी के 11 डिब्बे गुजर गए। दस सेकेंड में सिपाही की दर्दनाक मौत की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मृतक कांस्टेबल का नाम रिंगल कुमार सिंह बताया गया है। वह बिजनौर के रहने वाले थे।
शनिवार रात करीब साढ़े 9 बजे प्लेटफॉर्म पर दिल्ली-आगरा इंटरसिटी ट्रेन आई। इंटरसिटी के गुजरने के बाद 9.31 बजे पीछे से एक मालगाड़ी आई। मालगाड़ी स्टेशन से गुजर रही थी। तभी यह हादसा हुआ।
------------
डॉ. मुकेश गोयल आईएमए के अध्यक्ष, पंकज सचिव बने
आगरा। डॉ. मुकेश गोयल को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की आगरा शाखा का नया अध्यक्ष चुना गया है। चुनाव अग्रसेन भवन लोहामंडी में रविवार की देर शाम सम्पन्न हुआ। डॉ. मुकेश गोयल को 504 वोट मिले। उनके प्रतिद्वंद्वी अनूप दीक्षित को 402 वोट मिल सके। सचिव पद के लिए डॉक्टर पंकज नगायच को 615 और डॉक्टर रविंद्र भदौरिया को 297 वोट मिले। डॉक्टर पंकज को सचिव के लिए निर्वाचित घोषित किया गया।
-------------
Post a Comment
0 Comments