बेलगाम कान्वेंट स्कूल, बच्चों को दिखा रहे नीचा
आगरा, 27 मार्च। शासन के विद्यार्थियों को राहत देने के निर्देशों के बावजूद जिले के कान्वेंट स्कूल बेलगाम हो चुके हैं। आये दिन स्कूल फीस को लेकर बच्चों को परेशान करने की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा शिकायतें दिल्ली पब्लिक स्कूल व गायत्री पब्लिक स्कूल को लेकर आई हैं।
दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में पांचवीं कक्षा की छात्रा आस्था का रिजल्ट स्कूल प्रशासन ने इसलिए रोक दिया कि छात्रा के पिता ने ट्रांसपोर्ट फीस नहीं जमा की थी। इसकी शिकायत लेकर छात्रा के परिजन अपर जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे। इस पूरे मामले में एडीएम सिटी अश्विनी कुमार ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
छात्रा के पिता दिलीप कुमार का कहना है कि डीपीएस स्कूल में उनकी बच्ची नर्सरी से पढ़ रही है। स्कूल ने फीस जमा करने के बावजूद भी ट्रांसपोर्ट फीस के लिए बच्चे का रिजल्ट रोक दिया है। स्कूल फरवरी से खुले हैं। स्कूल प्रशासन जनवरी से ट्रांसपोर्ट फीस मांग रहा है।
इस संबंध में प्रोग्रेसिव एसोसिएन ऑफ पेरेंट्स अवेयरनेस (पापा) के संयोजक दीपक सरीन ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा शैक्षिक सत्र 2022 में स्कूल फीस में बढ़ोतरी नहीं करने की बात कही गई है, इसके बावजूद स्कूल प्रशासन अपनी मनमानी चला रहे हैं। लगातार स्कूल की फीस बढ़ाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 15 फरवरी से स्कूल खोले जाने के आदेश दिये थे। ऐसे में जनवरी माह की ट्रांसपोर्ट फीस मांगे जाने का क्या औचित्य है। अधिकांश स्कूल जनवरी से ट्रांसपोर्ट फीस की मांग कर रहे हैं।
दूसरा मामला गायत्री पब्लिक स्कूल शास्त्रीपुरम का है। यहां फीस जमा न होने पर बच्चों को नीचा दिखाया जा रहा है। अभिभावकों की शिकायत है कि फीस जमा न करने वाले बच्चों के नाम क्लास के व्हाट्सएप ग्रुप में लिखकर उन्हें डिफॉल्टर संबोधित किया जा रहा है। इसे लेकर अभिभावकों ने नाराजगी जताई है।
Post a Comment
0 Comments