एग्जिट पोल्स कितने सही, कल हो जायेगा स्पष्ट

आगरा में भी सुबह आठ बजे से होगी मतगणना
मंडी समिति यमुना पार पर पांच सीटों की गिनती
चार सीटों की गिनती क्षेत्रीय स्थलों पर ही होगी
विजयी प्रत्याशी को उसके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी पुलिस इंस्पेक्टर की
आगरा, 09 मार्च। विधानसभा चुनावों के बाद उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार बनने जा रही है। यह कल गुरुवार को स्पष्ट हो जायेगा। प्रदेश के सभी जिलों की भांति आगरा की नौ सीटों पर भी सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जायेगी। अभी तक के एग्जिट पोल्स के अपने-अपने अनुमान हैं। अधिकांश में भाजपा को बहुमत मिलने तो कुछ एग्जिट पोल्स में सपा की जीत की सम्भावनायें जताई जा रही हैं। वैसे  साइलेंट वोटरों का रुख कोई नहीं जान पाया है। इसलिए इस लड़ाई का परिणाम किसके पक्ष में रहेगा यह देखना खासा दिलचस्प होगा।
यमुना पार स्थित नवीन मंडी समिति पर पांच विधानसभा सीटों की मतगणना होगी। इनमें एत्मादपुर, आगरा दक्षिण, आगरा ग्रामीण, आगरा उत्तर और आगरा छावनी शामिल हैं। फतेहाबाद की मतगणना नवीन मंडी समिति फतेहाबाद, बाह की मतगणना मोतीलाल रामनाथ महाविद्यालय भदरौली में, खेरागढ़ की मतगणना मंडी समिति खेरागढ़ और फतेहपुरसीकरी सीट की मतगणना नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति फतेहपुरसीकरी में की जाएगी।
एसएसपी सुधीर कुमार ने मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की है। चुनाव जीतने के बाद विजयी प्रत्याशी को उसके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र के इंस्पेक्टर की होगी। बिना विजय जुलूस निकाले ही संबंधित क्षेत्र के इंस्पेक्टर अपनी गाड़ी से विजयी प्रत्याशी को सुरक्षित उनके घर पहुंचा कर आयेंगे।
जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह ने विजय जुलूस पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। उनका कहना है कि चुनाव जीतने के बाद प्रत्याशी और उनके समर्थकों की तीखी नोकझोंक हारे हुए प्रत्याशियों के साथ हो जाती है जो एक बड़ा रूप ले लेती है। ऐसी परिस्थिति न आए इसीलिए पूरी तरह से विजय जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जीतने वाला प्रत्याशी शांतिपूर्वक मतगणना स्थल से रवाना होगा और घर पर समर्थकों के साथ खुशी को साझा करेगा।
गौरतलब है कि मतगणना के दौरान किसी तरह का कोई बवाल या प्रदर्शन न हो इसको लेकर प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा तैनात कर दी है। सभी पार्टियों के प्रत्याशी भी अपने समर्थकों के साथ मंडी समितियों पर पहरा दे रहे हैं।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments