भूमि विवाद में गणपति किंग्स काउंटी के निवासी और बिल्डर आमने-सामने
सोसायटी निवासी बोले, दाखिल हो चुकी है रिवीजन याचिका, निर्णय होने तक रोकें कब्जा
आगरा, 03 मार्च। सिकन्दरा क्षेत्र में होली पब्लिक स्कूल के पीछे स्थित गणपति किंग्स काउंटी हाउसिंग सोसायटी के निकट स्थित भूमि को लेकर विवाद सामने आया है। यह विवाद सोसायटी के निवासियों और गणपति इन्फ्रास्ट्रक्चर व डवलपर्स कम्पनी के बीच है। सोसायटी के लोगों का आरोप है कि बिल्डर द्वारा सोसायटी की पार्क व पार्किंग की जगह पर कब्जा किया जा रहा है, जबकि बिल्डर का कहना है कि यह जगह सोसायटी में शामिल नहीं है और इस बारे में न्यायालय से उनके पक्ष में आदेश हो चुके हैं। इस पर सोसायटी निवासियों का कहना है कि वे न्यायालय के आदेश के खिलाफ जिला जज के यहाँ रिवीजन याचिका दाखिल कर चुके हैं और उस पर सात मार्च को सुनवाई प्रस्तावित है, तब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई रोकी जानी चाहिए।
सोसायटी निवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल आज शाम जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह से मिलने भी पहुंचा और उनके समक्ष अपना पक्ष रखा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल मनोज बंसल ने बताया कि जिलाधिकारी ने इस मामले में आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को सही स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश देने और सात मार्च तक जिला प्रशासन द्वारा दखल न देने का आश्वासन दिया।
मनोज बंसल ने बताया कि पिछले दिनों अतिरिक्त सिटी मजिस्ट्रेट व पुलिस बल के साथ बिल्डर के कुछ लोग कब्जा लेने आये थे। लेकिन सोसायटी के लोगों द्वारा मामला पुनः न्यायालय में विचाराधीन होने की जानकारी देने पर एसीएम ने सात मार्च तक कार्रवाई रोक दी थी। इसके बाद आज अचानक बिल्डर के भेजे हुए कई लोगों ने आकर पेड़-पौधों व क्यारियों को उखाड़ना शुरू कर दिया। सोसायटी निवासियों ने पुलिस को सूचना दी तो उसने आकर काम रुकवाया।
आज की कार्रवाई से नाराज सोसायटी के लोग शाम को जिलाधिकारी से मिलने पहुंच गए।
इस बारे में बिल्डर अनिल अग्रवाल के साथ कारोबार संभाल रहे उनके पुत्र निखिल अग्रवाल ने कहाकि जिस भूमि का जिक्र किया जा रहा है वह सोसायटी की जमीन से पूरी तरह अलग है। उन्हें इस बारे में सिविल जज (सीनियर डिवीजन) प्रथम आगरा द्वारा स्थगन आदेश, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट के आदेश प्राप्त हैं। इसके अतिरिक्त थाना सिकंदरा को भी निर्देश दिए गए हैं कि भूस्वामी के कार्य में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप न होने दें। फिर भी वहां के निवासीगण जमीन हड़पना चाहते हैं और निर्माण कार्य में रुकावट उत्पन्न कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोसायटी निवासियों के पक्ष में फिलहाल कोई आदेश नहीं हुआ है और वे दबाव की नीति अपना रहे हैं।
Post a Comment
0 Comments