खबरें खेल जगत की..

बिना पंजीकरण नहीं चला सकेंगे स्वीमिंग पूल और जिम
आगरा, 24 मार्च। कोरोना का प्रकोप समाप्त प्रायः होने के बाद सरकार ने स्वीमिंग पूल और जिम जैसे स्थलों से प्रतिबंध हटा लिये हों, लेकिन इन केंद्रों के संचालकों को सरकारी विभाग में पंजीकरण कराना होगा।
जी हाँ, भले ही ये स्वीमिंग पूल या जिम किसी होटल में चलाये जा रहे हों या फिर किसी निजी संस्थान द्वारा व्यवसायिक उद्देश्य से चलाये जा रहे हों। उन्हें सदर बाजार एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्थित क्षेत्रीय क्रीड़ा कार्यालय से पंजीकरण कराना होगा। यह पंजीकरण हर साल कराना होगा। 
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चन्द्र जोशी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु तरणताल या जिम के पंजीकरण फार्म किसी भी कार्य दिवस में क्षेत्रीय खेल कार्यालय प्राप्त किये जा सकते हैं। उन्होंने आगाह किया कि यदि जनपद में संचालित किसी भी तरणताल या जिम का पंजीकरण निरीक्षण के दौरान नहीं पाया जाता है तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। पंजीकरण के सम्बंध में अधिक जानकारी मोबाइल फोन नम्बर 9415692050 या 9412171242 पर प्राप्त की जा सकती है।
-----------------
सुमित के पांच गोलों की बदौलत यंगस्टर 11-0 से विजयी
आगरा, 24 मार्च। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर चल रही एम.एस. चौहान मेमोरियल फुटबॉल लीग में गुरुवार को भी एकतरफा मुकाबला हुआ, जिसमें यंगस्टर क्लब ने एच एस एम क्लब को 11-0 से रौंद दिया। विजयी टीम की ओर से सुमित ने हैट्रिक समेत पांच गोल दागे।
यंगस्टर ने पहले हाफ में चार गोलों की बढ़त बना ली। यंगस्टर की तरफ से 5वें मिनट में सुमित ने पहला गोल, 11वें मिनट में दूसरा गोल, 15वें मिनट में तीसरा गोल कर हैट्रिक बनाई। चौथा गोल 21वें मिनट में सरकार ने किया। 
दूसरे हाफ में यंगस्टर की तरफ से 31वें मिनट में शंकर ने, 36वें मिनट में देव ने, 41वें मिनट में सुमित ने, 46वें और 48वें मिनट में देव ने, 50वें मिनट में नवीन ने, 56वें मिनट में सुमित ने गोल किये।
मैच में रेफरी की भूमिका वी.के. विश्वास, दिव्यांश मिश्रा, अर्चना और प्रीति ने निभाई। मैच के दौरान आगरा फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष बिल्लू चौहान, आगरा ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. हरि सिंह यादव, जोगेंद्र चौहान, अक्षय सिंह, चंद्रप्रकाश, विलियम सिलवेरा, भौमिक, विजय पाठक, राघवेंद्र चौहान, आदित्य चौहान आदि मौजूद थे।
शुक्रवार 25 मार्च को शाम चार बजे से स्काई एफ.सी. और यूनाइटेड एफ.सी. के मध्य मैच खेला जाएगा। 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments