ताज में लगे पाकिस्तान के नारे!! सीआईएसएफ ने रिपोर्ट लिखाई अराजक बातों की

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा, पाक समर्थक लगा रहा था नारे, भीड़ ने पीट डाला

सीआईएसएफ की तहरीर पर थाना ताजगंज पुलिस ने धारा 151 में लिखा मुकदमा

आगरा, 01 मार्च। ताजमहल में आज उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक ने अराजक बातें करना शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि युवक पाकिस्तान समर्थक नारे लगा रहा था। वहाँ मौजूद भीड़ को यह हरकत रास नहीं आई और युवक की जमकर पिटाई कर दी गई। मुगल बादशाह शाहजहां के उर्स में पिछले वर्षों में भी ऐसी घटना हो चुकी है। 

ताजमहल की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने युवक को भीड़ से बचाकर अपने कब्जे में लिया और बाद में उसे थाना ताजगंज पुलिस के हवाले कर दिया। सीआईएसएफ द्वारा थाने में दी गई तहरीर के आधार पुलिस ने युवक को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर मेडिकल कराया। थाना प्रभारी भूपेन्द्र बालियान ने बताया कि सीआईएसएफ ने तहरीर में युवक द्वारा अराजक बातें कहे जाने की शिकायत की है। सीआईएसएफ को पाकिस्तान विरोधी नारे लगाने सम्बन्धी कोई सबूत न मिल पाने के कारण अराजकता की शिकायत की गई।

सवाल यह उठता है कि क्या सीआईएसएफ को ताजमहल में मौजूद हजारों लोगों की भीड़ में कोई गवाह नहीं मिल पाया। क्या किसी के पास इस घटना की रिकॉर्डिंग नहीं मिली। जबकि वर्तमान में लोग इतने जागरूक होते हैं कि किसी भी घटना की तुरंत रिकार्डिंग कर लेते हैं।

थाना प्रभारी बालियान के अनुसार, गिरफ्तार युवक का नाम सुहैल है और वह फिरोजाबाद का निवासी है। ताजमहल में चल रहे मुगल बादशाह शाहजहां के उर्स के दौरान प्रवेश निःशुल्क होने के कारण आज बड़ी संख्या में लोग ताज का दीदार करने पहुंचे थे। अपरान्ह करीब चार बजे मुख्य मकबरे पर काफी भीड़ जमा थी। इसी दौरान युवक ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी। इस पर मौजूद लाेगों ने उसे पकड़कर पीट डाला। सीआईएसएफ जवानों ने उसे लोगों से बचाया और उसे हिरासत में लेकर अपने नियंत्रण कक्ष ले गये। बाद में उसे थाना ताजगंज पुलिस को सौंप दिया।

गौरतलब है कि शाहजहां के उर्स में पिछले वर्षों में भी ऐसी घटना हो चुकी है। तब रॉयल गेट से चादरपोशी को जा रही चादर के साथ आए युवक ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की थी। भीड़ का फायदा उठाकर वह गायब हो गया था। उसकी वीडियो क्लिपिंग भी वायरल हुई थी।





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments