अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ये हुए कार्यक्रम, सम्मान समारोह


आगरा, 08 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शहर की विभिन्न संस्थाओं ने महिलाओं के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए। 
16 महिलाओं को किया सम्मानित
आगरा। स्मृति संस्था ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहीं शहर की 16 महिलाओं को सम्मानित किया। यह सम्मान दिवंगत विभूतियों के स्मृति में प्रदान किए गए। समारोह उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल के सभागार में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम को रेनबो आईवीएफ की निदेशक डा. जयदीप मल्होत्रा, स्मृति संस्था की निदेशक डा. निहारिका मल्होत्रा,  डा. नरेंद्र मल्होत्रा, रोटरी क्लब आगरा ग्रेस की सचिव अशु मित्तल, डा. अनुपम गुप्ता, दिल्ली से आए सुनील गुलाटी, डा. वीके सिंघल ने सम्बोधित किया। संचालन डॉ मनप्रीत शर्मा ने किया। 
इस दौरान बताया गया कि केंद्र सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय ने डा. जयदीप और डा. निहारिका को 75 महिलाओं को आजादी अमृत महोत्सव पर "शी इज" के दूसरे संस्करण में शामिल किया है। 
इन्हें मिला यह सम्मान
- अशोक ग्रुप की एमडी डा. रंजना बंसल को पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए केसर कुवर पंचोली स्मृति अवाॅर्ड।
- निकिता मगन और अनुष्का सचदेव को युवा उद्यमिता के क्षेत्र में स्व. हरबंश कौर स्मृति अवाॅर्ड।
- तनु सिंह को शिक्षा के क्षेत्र में स्व. प्रभा मल्होत्रा स्मृति अवाॅर्ड।
- शिक्षा जैन को प्रोफेशनल क्षेत्र में निर्मल मल्होत्रा अवाॅर्ड
- सुशीला रावत को नर्सिंग क्षेत्र में कैलाश सिंह अवाॅर्ड।
- श्रष्टि दुबे और दीपाली खेत्रपाल को श्रेष्ठ शैक्षिक संस्थान और शिक्षण के क्षेत्र में सविता मल्होत्रा स्मृति अवाॅर्ड।
- मन्नत बघेल को राष्ट्रीय प्रतिभा और नृत्य क्षेत्र में त्रिपत कौर बिंद्रा स्मृति अवाॅर्ड।
- शीला बहल को श्रेष्ठ सेवा संस्थान के क्षेत्र में उची गिसमैन स्मृति अवाॅर्ड।
- तुलिका त्रिपाठी को श्रेष्ठ महिला मेडिकल प्रतिनिधि के रूप में इंद्रा गुलाटी स्मृति अवाॅर्ड।
- डा. रति होमी खंबाटा को सर्वश्रेष्ठ स्नेही गायनेकोलाॅजिस्ट के रूप में डा. वंदना सिंघल अवाॅर्ड।
- डा. रजनी रावत को श्रेष्ठ उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल सहयोगी अवाॅर्ड।
--------------------
185 महिला-पुरूषों को मिला स्वास्थ्य लाभ
आगरा। विश्व महिला दिवस पर एमजी रोड स्थित मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम में लगाये गए निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 185 से अधिक महिला-पुरुषों और बच्चों को परामर्श, दवाएं एवं रियायती दरों पर जांचें उपलब्ध कराई गईं। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. नरेंद्र मल्होत्रा, डा. नीहारिका मल्होत्रा, डा. सरिता दीक्षित, डा. अनीता यादव, बाॅलीवुड फेम काॅस्मेटोलाॅजिस्ट नीलम गुलाटी, डॉ फाकिया समर, यूरोलाॅजी एवं सर्जरी के डा. लक्ष्मीकांत, दंत रोग विशेषज्ञ डा. समीर प्रकाश, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. विशाल गुप्ता, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा. आकांक्षा, फिजीशियन डा. इंद्रजीत, डायटीशियन कीर्ति पांडे, आईवीएफ कीं डा. गरिमा ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। 
------------------
चार महिलाओं को किया सम्मानित
आगरा। सामाजिक संस्था सेवा आगरा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को नारी शक्ति की उपाधि से सम्मानित किया। 
मंगलवार को सुल्तानगंज पुलिया के निकट सेवा भवन पर हुए इस कार्यक्रम में ई-रिक्शा चलाने वाली सरिता उपाध्याय, समाज सेविका डॉ. शोनू मेहरोत्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी लोहामंडी अर्चना सिंह, कवयित्री नूतन अग्रवाल का सम्मान किया गया। संस्थापक-अध्यक्ष मुरारी लाल गोयल और सुमन गोयल ने अभिनंदन पत्र सौंपे। 
समारोह में हेमलता अग्रवाल, संध्या जोशी, विनीता गोयल, अनामिका मिश्रा, रीना सिंघल और मालती अग्रवाल मौजूद रहीं। 
--------------------------
35 महिला सफाई कर्मियों का सम्मान
आगरा। माथुर वैश्य हरियाली समिति ने नगर निगम परिसर में महिला सफ़ाई कर्मचारियों का सम्मान किया। मुख्य अतिथि महापौर नवीन जैन ने विभिन्न वार्डों में सफाई करने वाली महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया।
महिला कर्मचारियों में सुमन, रुकमणी देवी, सुनीता, हेमलता, कमला, शमा, ममता, राजकुमारी, रेखा, अनु, सुनीता, शांति, अबला सहित लगभग 35 महिलाओं को सम्मानित किया गया। 
इस दौरान पार्षद जगदीश पचौरी, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, पार्षद गुलाब सिंह कुशवाह, उपमा गुप्ता, समिति की अध्यक्ष दीपिका गुप्ता, महिला मंडल की अध्यक्ष गीता गुप्ता, अनीता कोढियाल, निशा चौधरी, ललितेश, राम अवतार आदि लोग मौजूद रहे।
-------------
तीन प्रमुख महिलाएं सम्मानित
आगरा। संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय शिवपुरी, बल्केश्वर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली तीन महिलाओं भगवान देवी (रोटी वाली अम्मा),  एडवोकेट नम्रता मिश्रा एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निधि जैन को "आगरा गौरव सम्मान" से सम्मानित किया गया। 
कार्यक्रम को महाविद्यालय सचिव मनमोहन चावला,  प्राचार्या डॉ. मोहिनी तिवारी,  डा. योजना मिश्रा, निदेशक रविकांत चावला ने सम्बोधित किया। संचालन साधना गुप्ता ने किया।
---------------




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments