जानिये..... हलचलें आगरा की!!

राजीव सोई प्रदेश अध्यक्ष और शाहिद अंसारी महासचिव बने
आगरा, 07 मार्च। स्मैश रैकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने उत्तर प्रदेश एसोसिएशन का गठन कर दिया है। आगरा के राजीव सोई को प्रदेश अध्यक्ष और शाहिद अंसारी को प्रदेश महासचिव बनाया गया है। फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद इकराम ने यह जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश स्मैश रैकेट एसोसिएशन के महासचिव शाहिद अंसारी ने बताया कि जल्द प्रदेश और जिलों की कार्यकारिणी का गठन करके इस खेल को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि फेडरेशन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता 11 मार्च से  जयपुर में शुरू हो रही है। यूपी की टीम का शीघ्र गठन कर प्रतियोगिता में भेजा जाएगा।
--------------------
गोवा में नौ मार्च को शादी रचाएंगे क्रिकेटर राहुल चाहर
आगरा, 07 मार्च। भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य और जिले के निवासी क्रिकेटर राहुल चाहर नौ मार्च को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी गोवा में होगी। राहुल बेंगलुरु की फैशन डिजायनर ईशानी के साथ परिणय सूत्र में बधेंगे। शादी में भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल के कई खिलाड़ियों के पहुँचने की संभावना है। राहुल और ईशानी की दिसंबर, 2019 में सगाई हो चुकी है। अब नौ मार्च को गोवा के डब्लू होटल में मांगलिक कार्यक्रम होंगे। राहुल के चचेरे भाई व भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी सीधे गोवा पहुंचेंगे। राहुल का परिवार शादी के लिए गोवा पहुंच चुका है। शादी के बाद 12 मार्च को आगरा के पांच सितारा होटल में रिसेप्शन रखा गया है। यहां पर भी कई बडे़ लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। राहुल आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं। ऐसे में उनकी शादी में नीता अंबानी के आने की सम्भावना जताई जा रही है। 

-----------------


ग्रीन गैस अधिकारियों पर आरोप
आगरा, 07 मार्च। आगरा व्यापार मंडल ने ग्रीन गैस कम्पनी के स्थानीय अधिकारियों पर जनता की समस्याओं के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से हस्तक्षेप की मांग की है। मंडल के अध्यक्ष टी एन अग्रवाल का कहना है कि  ग्रीन गैस कार्यालय में जनसमस्याओं की सुनवाई नहीं हो रही है। शिकायतकर्ताओं के बैठने की भी व्यवस्था नहीं है। मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी ने बताया कि जयपुर हाउस में दो साल पहले घरों में कनेक्शन कर दिये गये, पर ग्रीन गैस की सप्लाई शुरू नहीं की गयी है यही हाल शहर के अधिकांश क्षेत्रों का है।
----------------------

स्वदेश लौटे बच्चों की पढ़ाई पूरी कराये सरकार
आगरा, 07 मार्च। हिंदुस्तानी बिरादरी की बैठक में यूक्रेन से आगरा के सत्तर से अधिक छात्र-छात्राओं को सुरक्षित वापस लाये जाने के लिए केंद्र सरकार की सराहना की गई। संस्था के अध्यक्ष सिराज क़ुरैशी ने सरकार से मांग की कि पढ़ाई अधूरी छोड़कर वापस आये इन विद्यार्थियों को आगरा के मेडिकल कॉलेज में फ्री मेडिकल पढ़ाई पूरी कराते हुए एमबीबीएस की डिग्री दिलाई जाए। उन्होंने इस बारे में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है। बैठक में विशाल शर्मा, राजकुमार नागरथ, मुकेश कर्दम, गयास क़ुरैशी, जियाउद्दीन, रिंकू कुरैशी आदि मौजूद रहे।

-----------------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments