जोनल पार्क, सेल्फी प्वाइंट और किले में भी ताज महोत्सव की प्रस्तुतियां सम्भव, अनुमति का इंतजार
उपनिदेशक पर्यटन आर.के. रावत ने बताया कि अधिकाधिक लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से इस बार आयोजन स्थलों में बढ़ोतरी की योजना है। मुख्य आयोजन हमेशा की तरह शिल्पग्राम में ही होगा। वहां शिल्पियों की हाट के अलावा व्यंजनों के स्टॉल लगेंगे और मुक्ताकाशीय मंच पर प्रतिदिन विविध कार्यक्रम होंगे। सूरसदन में नाटकों आदि के आयोजन और सदर बाजार में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन होंगे।
उन्होंने बताया कि ताजनगरी फेज-टू स्थित जोनल पार्क और ट्राइडेंट तिराहा स्थित सेल्फी प्वाइंट आई लव आगरा पर भी विविध कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव है। सेल्फी प्वाइंट पर बैंडों की प्रस्तुति कराने का विचार है। फतेहपुरसीकरी में एक दिन कार्यक्रम कराने का मन बनाया गया था, लेकिन वहां आने-जाने व व्यवस्था करने में दिक्कतों से बचने के लिए आगरा किले में कार्यक्रम कराने पर विचार किया जा रहा है।
गौरतलब है कि शिल्प, कला, संस्कृति और व्यंजनों के उत्सव ताज महोत्सव का आयोजन इस बार 20 से 29 मार्च तक किया जा रहा है। यह आयोजन हर वर्ष अपनी नियत तिथियों 18 से 27 फरवरी तक होता रहा है, लेकिन इस बार फरवरी में यूपी विधानसभा चुनावों के कारण महोत्सव का आयोजन 20 से 29 मार्च तक करने का निर्णय लिया गया।
Post a Comment
1 Comments
Thanks for valuable information
ReplyDelete