धोनी के फैसले से हर कोई हतप्रभ, फैन्स के दिल टूटे

अचानक लिया सीएसके की कप्तानी छोड़ने का फैसला, रविन्द्र जडेजा को कप्तानी
नई दिल्ली, 24 मार्च। जाने-माने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने आज अचानक एक बड़ा फैसला लेकर क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी। आईपीएल शुरू होने से दो दिन पहले उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया। धोनी के इस फैसले के बाद ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को सीएसके की कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है।
महेंद्र सिंह धोनी के इस फैसले से सभी लोग हैरान हैं साथ ही उनके फैंस के दिल भी टूटे हैं। हर कोई उनके इस फैसले के पीछे की वजह जानना चाह रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथ का कहना है कि धोनी कप्तानी छोड़ने के बारे में काफी वक्त से सोच रहे थे और उन्हें लगा कि कप्तानी छोड़ने का यही सही समय है। काशी विश्वनाथ ने बताया कि जब टीम प्रैक्टिस के लिए जा रही थी, तब उन्होंने कप्तानी को छोड़ने के बारे में बताया था। उन्होंने आगे कहा कि महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें निजी कारण नहीं बताया।
सीईओ ने कहा कि रविंद्र जडेजा इस समय अपने करियर के बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं। उनके लिए भी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने का सही वक्त है। उन्होंने कहा कि जडेजा के नाम पर पहले भी चर्चा हो चुकी है। पिछले साल भी उनके नाम को लेकर प्रस्ताव आया था और हम भी जानते थे रविंद्र जडेजा धोनी सबसे बेहतर वारिस हो सकते हैं।
जडेजा वर्ष 2012 से चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा हैं। माही की कप्तानी में चेन्नई ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता है। माही ने सीएसके के लिए 213 मैच खेले हैं। चेन्नई टीम ने इस बार जडेजा और धोनी समेत चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था। जडेजा को फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, वहीं, धोनी को इस सीजन के लिए 12 करोड़ रुपये मिले थे। 
गौरतलब है कि आईपीएल का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू होगा। पहले यह टूर्नामेंट 27 मार्च से आयोजित होना था।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments