ज्वैलर्स के यहां आठ लाख की चोरी, पचास कदम पर पुलिस पिकेट बेखबर

आगरा, 30 मार्च। कमलानगर मुख्य बाजार में स्थित सर्राफे की दुकान से आठ लाख रुपये से अधिक के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गये।
पुलिस पिकेट से पचास कदम और चौकी से मात्र ढाई सौ मीटर दूरी पर स्थित इस दुकान को रात करीब साढ़े ग्यारह बजे अपना निशाना बनाया। चोरों ने सीसीटीवी कैमरों के तार और बिजली की वायरिंग काट दी, जिससे कि कैमरे की फुटेज में न आ सकें। उन्होंने दुकान के शटर में दोनों ओर लगे ताले नहीं तोड़े, बल्कि शटर के बीच के कुंडे में मोटा रस्सा बांधकर उसे बाहर की खींच कर फर्श से ऊपर उठा दिया। इसके बाद चोर दुकान में प्रवेश कर गये।
चोर दुकान में रखी तिजोरी से हार गए। उन्होंने तिजोरी को फर्श से उखाड़ लिया था। मगर, उसे खोल नहीं सके। उस पर आरी चलाई, हथौड़े से चोट दी। यही नहीं उसे उठाने का भी प्रयास किया। मगर, वह नाकाम रहे। रस्सा और आरी वे मौके पर ही छोड़ गए।
कमला नगर के ब्रज विहार फेज-दो निवासी प्रशांत वर्मा की श्रीराम चौक के पास मेन मार्केट के सामने श्रीराम काम्प्लेक्स में शिवम ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। काम्प्लेक्स में जिम भी है। बुधवार की सुबह पांच बजे जिम में आने वाले लोगों ने उनकी दुकान का शटर उठा हुआ देखा तू उन्होंने इसकी जानकारी प्रशांत वर्मा को दी। 
प्रशांत वर्मा ने पुलिस काे बताया कि चोर आठ लाख रुपये से अधिक के सोने-चांदी के जेवरात ले गए। उन्होंने बताया कि दुकान में पांच वर्ष पहले दुकान में दिनदहाड़े वारदात हो चुकी है। चेन देखने के बहाने दो बदमाश सोने की दो चेन दुकान से लेकर भाग गए थे। उक्त घटना का भी पुलिस पर्दाफाश नहीं कर सकी।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments