जानिये, हलचलें आगरा की!!

शिल्प जागरूकता कार्यक्रम मनाया
आगरा, 06 मार्च। हस्तशिल्प सेवा केंद्र ने तीन दिवसीय शिल्प जागरूकता कार्यक्रम एसकेएस इंटर कॉलेज सेवला जाट, ग्वालियर रोड पर किया। छात्र-छात्राओं के बीच आजादी के अमृत महोत्सव विषय पर निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं वाद- विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गईं। बच्चों को हस्तशिल्प से रूबरू कराने के लिए हस्तशिल्पी कारीगरों ने शिल्प प्रदर्शन किया। स्टोन पच्चीकारी, स्टोन कार्विंग, लैदर क्राफ्ट, गिलास क्राफ्ट का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. मुकेश शर्मा वरिष्ठ सहायक निदेशक एमएसएमई, अशोक कुमार गुप्ता सहायक निदेशक (हस्तशिल्प), विकास कुलश्रेष्ठ ईपीसीएच कोऑर्डिनेटर, नितिन चौहान प्रधानाचार्य, एसकेएस इंटर कॉलेज समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
-------------------
शेन वार्न को श्रद्धांजलि
आगरा, 06 मार्च। मास्टर्स हॉकी संघ ने आज एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के हॉकी मैदान पर आस्ट्रेलिया के सुप्रसिद्ध क्रिकेटर शेन वार्न को श्रद्धांजलि दी। इस मौक़े पर क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी सुनील चंद जोशी, क्रिकेट कोच मनोज कुशवाहा और संघ के अध्यक्ष राजीव सोई के साथ ही अमिताभ गौतम, अमरजीत सिंह, गोपाल भगत, गरजन सिंह समेत कई हॉकी खिलाड़ी व बच्चे मौजूद रहे।
-----------------------
कीर्तन समागम के लिये जत्था रवाना
आगरा, 06 मार्च। तीन दिवसीय कीर्तन समागम के लिये गुरुद्वारा शहीद संत बाबा केहर सिंह बालूगंज से संगत का जत्था बस द्वारा गुरुद्वारा साहिब मछकुंड राजस्थान के लिए रवाना हुआ। इस अवसर पर संत महापुरुष बाबा ठाकुर सिंह, गुरुद्वारा गुरु का ताल के संत बाबा प्रीतम सिंह, मास्टर गुरनाम सिंह, महंत हरपाल सिंह मौजूद रहे। यात्रा का नेतृत्व हरजिंदर सिंह, श्याम भोजवानी, मिट्ठू ने किया। जत्थे में गुरदीप लूथरा, बलविंदर सिंह, राजेंद्र कौर, सरबजीत कौर, कुलदीप सिंह लखानी, स्वीटी अरोरा, प्रीति, चांदनी, पूनम, मालती, रेनू, संध्या, उत्कर्षा, कमलेश, गुरलीन, रेनू आदि शामिल रहीं।
---------------------------

95 लाख रुपये की चरस समेत तीन दबोचे
आगरा, 06 मार्च। थाना छत्ता पुलिस तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 95 लाख रुपये की चरस बरामद करनर में सफलता प्राप्त की है।
नशे का कारोबार करने वाले तीनों आरोपियों में से दो बिहार व एक यूपी के फिरोजाबाद जिले का निवासी है। उनके कब्जे से 18 किलो, 900 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस को उनके पास से यात्रा के टिकट भी मिले हैं। ये अभियुक्त बड़े पैमाने पर नेपाल से कई राज्यों में चरस की आपूर्ति करते थे।
------------------------

देव कालेज में पकड़ा मुन्ना भाई
आगरा। थाना एत्मादपुर क्षेत्र में हाईवे किनारे स्थित देव कॉलेज में आयोजित कृषि विभाग के टेक्नीशियन पद की ऑनलाइन परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी युवक और अभ्यर्थी दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। युवक ने अभ्यर्थी से चार लाख रुपये में परीक्षा देने का सौदा किया था। इसके लिए 50 हजार रुपये एडवांस भी लिए थे।  पुलिस मामले की तह तक जाने में जुट गई है।
------------------
पोइया घाट पर स्वच्छता अभियान 
आगरा, 06 मार्च। शहर के सौंदर्यीकरण के प्रयासों में जुटी संस्था इण्डिया राइजिंग का 423वां साप्ताहिक स्वच्छता अभियान पोइया घाट पर चलाया गया। संस्था के सदस्यों ने घाट की बाहरी दीवारों पर टेराकोटा करके उन्हें सुन्दरता प्रदान की।
--------------------


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments