आगरा में चिकित्सकों की फिर बड़ी लापरवाही, एबॉर्शन की जगह कर दी नसबन्दी
आगरा, 18 मार्च। शहर के चिकित्सकों की एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस बार चिकित्सकों ने एबॉर्शन के लिए भर्ती हुई महिला की गर्भपात की जगह नसबंदी कर दी। गौरतलब है कि करीब दस-बारह दिन पहले ही यमुना पार के डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया था, जिसमें एक मरीज के बाएं पैर में फ्रैक्चर था, लेकिन ऑपरेशन उसके दायें पैर का कर दिया गया था।
ताजा मामला आगरा छावनी स्थित रेलवे अस्पताल का है। यहां रेलवे चिकित्सकों ने एबॉर्शन के लिए भर्ती हुई आरपीएफ कॉन्स्टेबल योगेश बघेल की पत्नी का एबॉर्शन करने की जगह उसकी नसबंदी कर दी। परेशान परिजनों ने क्षेत्रीय पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
पीड़ित योगेश बघेल का कहना है कि उसकी पत्नी का काफी समय से निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। पत्नी लगभग तीन माह की गर्भवती थी, लेकिन किसी कारण बच्चे का मिसकैरेज हो गया। इसकी सूचना जब निजी अस्पताल के चिकित्सकों को हुई तो उन्होंने एबॉर्शन कराने की सलाह दी। योगेश ने अपनी पत्नी को एबॉर्शन के लिए रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया, लेकिन रेलवे के चिकित्सकों ने पत्नी के एबॉर्शन की जगह उसकी नसबंदी कर दी।
योगेश बघेल को पूरी घटना की जानकारी होने हुई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने रेलवे चिकित्सकों इस बारे में पूछा तो वह कोई भी जवाब नहीं दे पाए। योगेश का आरोप है कि रेलवे के चिकित्सकों ने उसकी पत्नी की फाइल तक गायब कर दी है और अपनी गर्दन बचाने में लगे हैं।
आरपीएफ कांस्टेबल योगेश बघेल ने मामले की शिकायत थाना सदर में दर्ज कराई। क्षेत्रीय पुलिस चौकी इंचार्ज मामले की जांच-पड़ताल करने के लिए रेलवे हॉस्पिटल पहुंचे। पुलिस चिकित्सकों से इस पूरे मामले की जानकारी जुटा रही है। योगेश ने भी इस मामले में वकीलों से कानूनी सलाह लेना शुरू कर दिया है।
इस घटना के बाद पीड़िता का रो रो कर बुरा हाल है। पीड़िता के परिजनों का कहना है कि योगेश्वर पहले से दो बेटियां हैं। उन्हें और उनकी पत्नी को एक बेटे की चाह थी जिसके चलते एक प्राइवेट हॉस्पिटल में लगातार इलाज भी कराया जा रहा था। अचानक से मिसकैरेज होने पर चिकित्सकों की सलाह पर ही पीड़िता को रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती कराया और उन्होंने अबॉर्शन की जगह उसकी नसबंदी कर दी।
Post a Comment
0 Comments