होली की मस्ती में डूबा रहा शहर
डिफेंस कॉलोनी में होली मिलन
आगरा, 18 मार्च। डिफेंस कॉलोनी यूथ वेलफेयर सोसाइटी का होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। कॉलोनी के अध्यक्ष राजीव सोई ने सोसाइटी के संरक्षक आदर्श कुमार भगोर, अजय कोहली, बाबू भाई, विवेक उपाध्याय एवं परम वीर सिंह को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। कॉलोनी के बंटी यादव एवं संगठन मंत्री राजू चौहान ने देविंदर चौहान दीपक शर्मा का सम्मान किया। सभी मेंबरों ने आपस में गले मिलकर शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में विक्की, प्रशान्त, रजत, प्रकाश, कमल, राहुल, सूरज, नीरज, हरवीर, नितुन, अजय त्यागी, राजू तोमर, हरपाल, संतोष, देवेश आदि का योगदान रहा।
-----------------------------
आगरा। वॉच ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से दाऊजी मंदिर किनारी बाजार पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने आपस में गुलाल एवं चंदन लगाकर होली कि शुभकामनाएं दी। अतिथि के रूप में विनय कामरा प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल एवं कोतवाली रावतपाड़ा पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश कुमार मौजूद रहे । संस्था के अध्यक्ष अमित अरोरा, संजय मदनानी, मयंक मदनानी एवं अन्य सदस्यों ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में गुरमुखदास, हरीश कुमार, राजेंद्र मदनानी, खेमचंद, वासु भाई, विजय कुमार, नीरज भोजवानी, जय कुमार एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
-------------------
आगरा। शिवाजी मार्केट एसोसिएशन ने होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया। समारोह में ब्रज के गीतों पर व्यापारियों ने नाचते हुए होली पर्व मनाया और चंदन तिलक कर सभी को बधाई दी। इस अवसर पर पंकज सचदेवा, श्याम भोजवानी, पवन पैंगोरिया, प्रदीप लूथरा, सुरेंद्र भाटिया, रवि पुरी, मनोज मल्होत्रा, मंगल शिवहरे, अमित भाटिया, योगेश कुमार, रमेश खोरेजा, पप्पी जैन, राजीव गिदवानी, राजू छाबडा, अमनदीप लूथरा, जोनी पेसवानी, मनोज भाटिया, पवन जैन, रवि सहगल, मुन्नालाल आदि मौजूद रहे।
------------
आगरा।टैक्सेशन बार एसोसिएशन ने कमला नगर के महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में होली मिलन आयोजित किया। मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल व उत्तर प्रदेश बार काँसिल के उप चेयरमैन जानकी शरण पांडेय थे। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता राम प्रकाश शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, सुनील स्वरूप, अशोक सिंघल, राकेश शर्मा को सपत्नीक शॉल ओढ़ाकर संम्मानित किया गया। बृज की प्रसिद्ध मंडली द्वारा मनमोहक प्रस्तुति की गई। मयूर नृत्य व फूलों की होली खेली गई। कृष्णमुरारी अग्रवाल, भुवनेंद्र वार्ष्णेय व मनोज शर्मा के भजनों पर अधिवक्ता झूमते नज़र आये। कार्यक्रम में राकेश गुप्ता, अनिल आदर्श जैन, मोनील अग्रवाल, विशाल बिंदल, अमित सिंघल, राघवेंद्र मधुर सिंघल, मधुर अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहा।
--------
Post a Comment
0 Comments