महिला एक, किरदार अनेक!
आगरा। महिलाएं आज के दौर में समाज के हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। चाहें वह कार ड्राइवरी हो या ट्रेनों का संचालन या फिर विमानों को उड़ाने की बात हो। हर क्षेत्र में उनकी प्रभावी भूमिका है। कुछ इस तरह के विचार वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट की संगोष्ठी में रखे गये।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व बेला में शनिवार को यहां आयोजित इस संगोष्ठी में अंशु अग्रवाल ने कहा कि आज के परिवेश में महिला ड्राइवर के होने पर हम अपनी बेटियों को अकेले भेजने पर निश्चिंत हो गए हैं। वहीं एक महिला होने के नाते हम महिला ड्राइवर के लिए चिंतित भी होते हैं। रजनी अग्रवाल ने महिला जज के प्रति, निशा जैन ने महिला एंकर के प्रति, मनोरमा अग्रवाल ने महिला पुलिस, नीतू अग्रवाल ने महिला शिक्षक, मधुबाला अग्रवाल ने हाउसवाइफ को लेकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
प्रतिभा तोमर ने सिविल इंजीनियर, वर्षा गर्ग ने महिला पायलट के प्रति विचार रखे। दीपिका मित्तल ने हमें घरों में काम करने वाली महिलाओं के प्रति हीन भावना नहीं रखनी चाहिए। संगोष्ठी में सीए, अकाउंटेंट आदि के रूप में महिलाओं के उल्लेखनीय कार्यों को याद किया गया। सास, बहू, बेटी, पत्नी, मां के रूप के भी महिलाओं की जिम्मेदारी की चर्चा की गई।
संगोष्ठी के प्रारम्भ में ट्रस्ट की अध्यक्ष प्रतिभा जिंदल, सचिव दीपिका अग्रवाल ने गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया।
Post a Comment
2 Comments
Thanx a lot to publish me Nd my news of Vaicharik Jagrn mission trust
ReplyDeleteबहुत ही शानदार ।
ReplyDelete