अगले ही दिन पकड़े गये ज्वैलरी चोर
दस किलो से अधिक चांदी के व अन्य आभूषण बरामद, तीन गिरफ्तार
शेयर बाजार 60 लाख रुपये डूबने पर बनाया गैंग
यूट्यूब पर सीखे शटर तोड़ने, ताले तोड़ने के तरीके
आगरा, 31 मार्च। कमलानगर पुलिस ने ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी का 28 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दस किलोग्राम से अधिक चांदी के जेवरात व आर्टिफिशियल आभूषण बरामद कर लिए।
कमला नगर के श्रीराम कांप्लेक्स में सर्राफे की दुकान को मंगलवार की रात निशाना बनाकर चोर दस किलोग्राम से अधिक चांदी के जेवरात ले गए थे।
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि शेयर ब्रोकर नवजोत सिंह उर्फ करमजीत सिंह उर्फ जानी ने शेयर बाजार 60 लाख रुपये डूबने पर घाटे से उबरने के लिए गैंग बना लिया था, मगर पहली ही वारदात में पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
पुलिस ने नवजोत सिंह का लैपटाप अपने कब्जे में लेकर चेक किया तो पता चला कि वह करीब एक महीने से यूट्यूब पर शटर तोड़ने, ताले तोड़ने के तरीके देख रहा था। यूट्यूब पर ताले व शटर तोड़ना सीखने के बाद उसने दुकान में चोरी के लिए जिन हथियारों का इस्तेमाल किया। उन्हें ऑनलाइन मंगाया गया था।
वारदात के खुलासे के लिए इंस्पेक्टर कमला नगर उत्तम चंद पटेल के साथ क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग व स्वाट टीम को लगाया गया था। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक करना शुरू किया। चार दर्जन से अधिक कैमरे चेक करने पर पुलिस को संदिग्ध लग्जरी कार का नंबर मिला, जिसके आधार पर पुलिस कार मालिक डी ब्लाक कमला नगर निवासी नवजोत सिंह काे पकड़ा। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह मूलरूप से हाथरस का रहने वाला है। यहां किराए पर रहता है। पुलिस को उसके घर से चोरी का माल व हथौड़ा आदि मिले। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके मित्र मनोज निवासी हाथरस को पकड़ा। वह बिजली मिस्त्री है। उनके एक अन्य साथी कमल सिंह उर्फ बुद्धा निवासी हरदुआगंज अलीगढ़ को भी गिरफ्तार किया। वह वेल्डिंग का काम करता है।
Post a Comment
0 Comments