अब बुधवार को ही हो सकेगा बैंकों में काम-काज

शनिवार, रविवार को अवकाश, 28 व 29 को हड़ताल
आगरा, 25 मार्च। जो लोग किसी कारण आज बैंक सम्बन्धी आने काम नहीं निपटा पाये हैं, उन्हें अब बुधवार की सुबह तक इंतजार करना होगा। दरअसल, कल शनिवार और परसों रविवार को सरकारी अवकाश के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा और सोमवार व मंगलवार को बैंक कर्मियों ने हड़ताल की घोषणा कर रखी है।
देश के सबसे बड़े स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से कहा गया है कि बैंक यूनियन की तरफ से किए जाने वाले हड़ताल की वजह से 28 मार्च और 29 मार्च को बैंक काम-काज प्रभावित रहेगा। यह हड़तालबैंकों के निजीकरण के विरोध में की जा रही है।
देशभर की बैंक यूनियन्‍स ने सरकार की कथित निजीकरण की नीतियों के विरोध में दो दिन हड़ताल करने का आह्वान किया है। बैंक यूनियन की हड़ताल से बैंकिंग सेवाओं पर विपरीत असर पड़ सकता है, जिससे आम लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना होगा। हालांकि, आजकल बहुत सी बैंकिंग सेवाएं ऑनलाइन उपलब्‍ध है, लेकिन कुछ कार्य बैंक शाखा में ही जाकर करवाने होते हैं।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments