जानिए, खबरें आगरा शहर की

प्रिल्यूड में ग्रेजुएशन समारोह व ग्रैंड पेरैंट्स डे 
 'फीनिक्स सदन' को हाउस ऑफ द ईयर ट्रॉफी, कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
आगरा, 26 मार्च। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में किंडर गार्टन के छात्रों के औपचारिक शिक्षा में प्रवेश पर शनिवार को ग्रेजुएशन समारोह तथा ग्रैंड पेरैंट्स डे का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. प्रशांत गुप्ता प्राचार्य, सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज तथा विशिष्ट अतिथि बी.के. शर्मा व अनीता शर्मा, रानी पाठक व अन्य अतिथियों का स्वागत विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, श्री श्याम बंसल, निदेशिका श्रीमती सुनीता गुप्ता ने किया। प्रधानाचार्या याचना चावला ने छात्रों को शुभकामनाएँ दीं। मुख्य अतिथि ने ग्रेजुएशन सेरेमनी में यू.के.जी. के छात्रों को गाउन और कैप पहनाकर यू.के.जी. से कक्षा एक में प्रवेश का प्रमाणपत्र दिया।
विद्यालय के चारों सदनों- एन्ड्रोमिडा, ऑरायन, पिगेसिस और फीनिक्स में वार्षिक अन्तर्सदनीय प्रतियोगिताओं में सर्वोच्च स्थान पर रहने के लिए   'फीनिक्स सदन' को हाउस ऑफ द ईयर ट्रॉफी 2021-22 प्रदान की गई। फीनिक्स सदन की प्रभारी अध्यापिका डिम्पी महेंद्रु और उप प्रभारी अध्यापिका ऋतु दुबे हैं। ट्रॉफी प्राप्त करने वाले छात्रों में कुलदीप त्यागी, सुहानी अरोरा शामिल थे। 
इस अवसर पर विद्यालय की वार्षिक पत्रिका 'अक्षरा' का विमोचन भी किया गया। मेधावी छात्रों तथा उत्कृष्ट कार्यों के द्वारा विद्यालय का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। सत्र 2021-22 के लिए सर्वश्रेष्ठ शिक्षक गीता चतुर्वेदी व पुनीत दत्ता को और सर्वश्रेष्ठ सहायक कर्मचारी गिर्राज सरन व मनोज कुमार को घोषित किया गया। वार्षिक टीचर्स डिस्प्ले बोर्ड प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में नर्सरी, एल.के.जी. और यू.के.जी. के छात्रों ने मनमोहक नृत्य किया। विद्यार्थियों के दादा-दादी, नाना-नानी के लिए भी मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया।
---------------
कृष्ण-बलदाऊ के फूल डोले का नगर भ्रमण
आगरा। श्री दाऊजी महाराज मंदिर बेलनगंज से भगवान कृष्ण-बलदाऊ का फूल-डोला आज शाम धूमधाम से नगर भ्रमण पर निकला। डोले के साथ सभी देवी-देवताओं की आकर्षक झांकियां भी थीं।
बैंड-बाजों की धार्मिक धुनों पर भक्तों ने झूमते-नाचते अपनी हाजिरी दी। झांकियों का जगह-जगह आरती के साथ स्वागत किया गया। शोभायात्रा कचहरी घाट, रावतपाड़ा, सेठ गली, घटिया आजम का होकर बेलनगंज पर समाप्त हुई। शोभायात्रा में विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, पार्षद दीपक ढल, पूर्व पार्षद श्याम भोजवानी, करन मिश्रा, अखिल यादव, यतेंद्र कुमार, समेत बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल रहे।

---------

स्कूलों में बच्चों की फीस माफ की जाये
आगरा। समाजवादी पार्टी के नेता विनय अग्रवाल ने सरकार से स्कूलों में बच्चों की फीस माफ किये जाने की मांग की है।
एक बयान में उन्होंने कहा कि कोरोना की मार से लोगों पर रोजगार व व्यापार नहीं रहे, अभिभावक अपने बच्चों की फीस तक को जमा नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में सरकार को सभी स्कूलों में एनसीईआरटी की पुस्तकें ही चलानी चाहिए, जिससे अभिभावकों पर महंगी किताबों का बोझ नहीं पड़ेगा। साथ ही स्कूल की फीस में 50 प्रतिशत की छूट देनी चाहिए। गरीब परिवारों की तो पूरी फीस माफ कर देनी चाहिए।

----------------

लीलाशाह का जन्मोत्सव पर्व कल
आगरा। सांई लीलाशाह का जन्मोत्सव पर्व 27 मार्च को मनाया जायेगा। रहा है। श्रीकृष्ण गौशाला, न्यू शाहगंज में प्रातः आठ बजे सत्गुरु का दुग्धाभिषेक, नौ बजे हवन व 10 बजे भजन कीर्तन व गौवंश का भंडारा होगा। शाम छह बजे रथयात्रा श्रीकृष्ण गौशाला से प्रारम्भ होकर लाड़ली कटरा, सोरों कटरा, शाहगंज चौराहा, रुई की मंडी, जोगीपाड़ा, भोगीपुरा, सीओडी तिराहा, साकेत कॉलोनी चौराहे से होती हुई वापस श्रीकृष्ण गौशाला पहुंचेगी।
 
-----------------

आगरा मंडल व्यापार संगठन का समारोह कल
आगरा। आगरा मंडल व्यापार संगठन का विशिष्टजन सम्मान समारोह व होली मिलन समारोह 27 मार्च को सायंकाल साढ़े चार बजे से रात नौ बजे तक आयोजित किया गया है। 
सदर बाजार के निकट स्थित माना मण्डपम में होने वाले इस समारोह में बीस साल पुराने सदस्यों व अन्य विशिष्ट जनों का सम्मान किया जायेगा। समारोह में विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी व अन्य अतिथिगण शामिल होंगे।

---------------

आकाश-बायजूज का नया सेंटर 
आगरा। उच्च संस्थानों में करियर बनाने के लिए कोचिंग देने वाले संस्थान आकाश ने बायजूज के साथ मिलकर शहर में नये क्लासरूम सेंटर का शुभारंभ किया है। 
ताजनगरी सेक्टर ई में बनाये गये इस सेंटर में 11 क्लासरूम्स हैं, जहां 1100 विद्यार्थी पढ़ाई कर सकते हैं। शहर में यह आकाश बायजूज का दूसरा सेंटर है। यह क्लासरूम सेंटर विद्यार्थियों को मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए तैयार करेगा। साथ ही यहां फाउंडेशन लेवल के कोर्स भी चलाए जायेंगे।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments