ढाई सौ करोड़ में डाटा चोरी पर सफाई देने आए कम्पनी के निदेशक

आगरा, 07 मार्च। दवा व्यापारियों द्वारा सॉफ्टवेयर कम्पनी "मार्ग" पर लगाये गए ढाई सौ करोड़ रुपये में डाटा चोरी के आरोपों पर सफाई देने के लिए कम्पनी के कार्यकारी निदेशक ने यहां आये।
धाकरान चौराहे के निकट स्थित होटल मोती पैलेस में दवा व्यापारियों के साथ वार्ता करते हुए मार्ग के कार्यकारी निदेशक शैलेंद्र सिंह ने कहा कि कम्पनी पर दवा विक्रेताओं का डाटा ढाई सौ करोड़ रुपये में बेच दिए जाने का आरोप सही नहीं है। 
दवा व्यापारी उनसे सहमत नहीं हुए। संस्था के अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि जब हम अपने किसी फुटकर व्यापारी को सॉफ़्टवेयर के माध्यम से बिल भेजते हैं और विकल्प के लिए हां लिखते हैं तो बिल सीधे फुटकर व्यापारी के पास चला जाता है। या तो वह ऑनलाइन जाता होगा या सर्वर के माध्यम से जाता होगा।
बैठक में प्रदेशीय अध्यक्ष गिरधारी लाल भगतयानी ने कहा कि ये एक ज़िले की समस्या नहीं है। प्रदेश के समस्त दवा व्यापारी ज़्यादातर मार्ग यूज़ करते हैं और  अपने कारोबार के गिरने तथा ऑनलाइन कारोबार के बढ़ने का कारण मार्ग द्वारा डाटा बेचने को मान रहे हैं।
संस्था के महामंत्री संजय चौरसिया ने कहा कि कम्पनी को आश्वस्त करना होगा कि उनके स्तर पर गड़बड़ी नहीं हुई है।
बैठक में सभी संशयों को लिखित रूप में दिए जाने और लिखित में ही कम्पनी का जवाब लेने पर सहमति बनी। बैठक में चेतन, रविन्द्र, राजकुमार गुप्ता, अमित गुप्ता, हरविंदर सिंह, राजीव तनेजा, देवेंद्र आहूजा, मनोज कलवानी, वेद प्रकाश अग्रवाल, चंद्र मोहन पहुजा, कपूर चंद अग्रवाल, नितिन अग्रवाल,  गिरीश अग्रवाल, पवन शर्मा, हरीओम अग्रवाल, प्रमेन्द्र गुप्ता, सोनू, विशाल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments