चौबीस साल से हर रोज पूरे दिन पानी में रहती है महिला

             (प्रतीकात्मक चित्र)
गले तक खुद को पानी में डुबा लेती है और सारा दिन वहीं गुजारती है
तालाब में रहकर लोगों से बातें करती हैं और खाना भी खाती है
नई दिल्ली। दुनिया में हर तरीके के इंसान हैं, जिनके अजब-गजब शौक या कारनामे अक्सर सामने आते रहते हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है एक महिला का, जो पिछले चौबीस साल से हर रोज पूरे दिन पानी के अंदर रहती है।
यह महिला रोजाना सुबह होते ही किसी तालाब की तलाश में निकल जाती है और उसके बाद पूरे दिन पानी में खड़ी रहती है। पश्चिम बंगाल के कटवा जिले के गोवई गांव की 60 साल वर्षीया महिला वर्ष 1998 से हर रोज यही कर रही है।
महिला के घर वालों का कहना है कि पिछले बीस साल से वह रोज सुबह उठते ही तालाब या पानी वाली जगह खोजने के लिए निकल जाती है। रोजाना 12 से 14 घंटे पानी में रहती है। रोज सूरज उगने से पहले तालाब में उतर जाती है और सूरज डूबने के बाद घर वापस लौटती है। महिला गले तक खुद को पानी में डुबा लेती है और सारा दिन वहीं गुजारती है। तालाब में ही रहकर वह लोगों से बातें भी करती हैं और वहीं खाना भी खाती है। तालाब से बाहर तभी आती है, जब घर जाती है।
बताया जाता है कि इस महिला को एक अजीब बीमारी है, जो उसे पिछले 24 साल से परेशान कर रही है। बीमारी की वजह से उनकी त्वचा पर काफी जलन होती है। इस जलन से बचने के लिए ही वह रोज सुबह तालाब में जाकर बैठ जाती है।
महिला की बेटी का कहना है कि बीस साल पहले उनकी तबियत खराब होने की वजह से धूप में आते ही उनकी त्वचा जलने लगती थी और उन्हें बहुत गर्मी लगने लगती थी। उन्हें तभी राहत मिलती थी जब वह पानी में उतर जाती थीं। इसीलिए वह हर रोज पानी में रहती हैं। 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments