शहीदों को दी श्रद्धांजलि

चार माह बाद घर से निकले अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने सर्वप्रथम किया शहीदों को नमन
आगरा, 23 मार्च। नेशनल चैम्बर के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल आज अन्य पदाधिकारियों के साथ संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचे और देश के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने मोमबत्ती  जलाकर  शहीदों को नमन किया।
आकस्मिक दुर्घटना में पैर में चोट के कारण विगत चार माह से घर पर ही स्वास्थ्य लाभ कर रहे मनीष अग्रवाल ने कहाकि शहीदों को याद करने से नई पीढ़ी को भी पता चलता है कि आज के दिन का क्या महत्व है। उन्होंने कहा कि आज के दिन आजादी के योद्धा  भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को लाहौर की सेंट्रल  जेल में फांसी दी गई थी। तभी से इस दिन को शहीद  दिवस के रूप में मनाया जाता है। 
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष  गोपाल खण्डेलवाल, रूपकिशोर अग्रवाल, श्रीकिशन गोयल, सचिन सारस्वत, राजकुमार भगत, आनंद भगत, मयंक मित्तल, मुकेश गर्ग, गोविंद प्रसाद सिंघल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
पीएसी शिविर में 42 यूनिट रक्तदान
आगरा। शहीद दिवस पर शहीदों को नमन करते हुए संकल्प सेवा संस्था एवं 15वीं बटालियन पीएसी ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। मानव सेवा चेरिटेबल ब्लड बैंक के डायरेक्टर ओम प्रकाश चौधरी के निर्देशन में हुए शिविर में कुल 42 यूनिट रक्तदान हुआ।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ नरेंद्र कुमार सिंह आई.पी.एस. (सेनानायक 15वीं बटालियन पीएसी) नवीन नायक असिस्टेंट कमांडेंट, डॉ. विनीत कुमार पीएसी हॉस्पिटल एवं अशोक कुमार क्वार्टर मास्टर 15 बटालियन पीएसी ने भारत माता के चित्र पर संयुक्त रूप से दीपक जलाकर एवं माल्यार्पण कर शिविर की शुरुआत की। साथ ही शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर संकल्प रक्तदान की 2022-2023 की कार्यकारिणी भी घोषित की गई जिसमें धर्मवीर कौशिक को अध्यक्ष एवं अनुज दीक्षित को महामंत्री नियुक्त किया गया। इसके अलावा मुकेश निरवानिया, गौरव जैन, अमर राजावत, संतोष सिंह को उपाध्यक्ष अमन कुलश्रेष्ठ, मनोज शर्मा, अर्जुन कुमार,सोनू जैन, राजपाल सिंह को मंत्री नियुक्त किया गया। संस्था के अध्यक्ष बृजेश पंडित ने जल सेवा, रक्तदान एवं शिक्षा सहयोग के बारे में बताया।
शहीद हेमू कालानी का जन्म शताब्दी दिवस मनाया
आगरा। सिंधी समाज ने क्रांतिकारी अमर शहीद हेमू कालानी का जन्म शताब्दी दिवस मिष्ठान वितरण कर मनाया। सिंधी जनरल पंचायत एवं सिंधी युवा मंच के तत्वावधान में तहसील तिराहा शाहगंज रोड स्थित शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा पर डॉ शंकर नाथ योगी ने माल्यार्पण किया व शॉल पहनाई। समाज के कई प्रतिष्ठित वक्ताओं ने हेमू कालानी की जीवनी पर अपने विचार रखे। साथ ही देश के शहीद राजगुरु, शहीद ए आजम भगत सिंह, शहीद सुखदेव की शहीदी को भी सभी ने शत-शत नमन किया।  समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments