सेंट्रल जेल, जिला जेल: ऑल ओके!!

आगरा, 03 मार्च। जिले में स्थित केंद्रीय कारागार और जिला कारागार में सबकुछ ठीक-ठाक है। किसी प्रकार की समस्या नहीं है। कैदियों को सभी निर्धारित सुविधाएं मिल रहीं हैं। यह जानकारी आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नवीन कुमार के दोनों जेलों के निरीक्षण में सामने आई।
नवीन कुमार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश विवेक संगल के निर्देशन में दोनों जेलों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान केंद्रीय कारागार के अधीक्षक बीके सिंह तथा जिला कारागार के अधीक्षक पीडी सलोनीया उपस्थित रहे। बैरकों में कार्य कर रहे बंदियों से समस्याओं को पूछा गया तो किसी ने भी कोई समस्या नहीं बताई। सभी ने बताया कि उन्हें समय से प्राथमिक उपचार, खाना-पीना दिया जाता है। डिप्टी जेलर आलोक सिंह ने बताया कि सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरा भी चलाया जा रहा है। 
सचिव ने अधीक्षक को केंद्रीय कारागार में समुचित साफ-सफाई तथा बंदियों की अपील तैयार किए जाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रार्थना-पत्र भिजवाने निर्देश दिये।
जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान डिप्टी जेलर  हरवंस पांडे व कृपाल सिंह उपस्थित रहे। सचिव ने निरुद्ध महिला एवं पुरुष बंदियों की समस्याओं को सुना। किसी ने भी कोई समस्या नहीं बताई। बंदियों ने बताया कि उन्हें समय से खाना-पीना, प्राथमिक उपचार एवं बच्चों की पढ़ाई-लिखाई सब कुछ कराया जा रहा है।
सचिव ने बंदियों को मुकदमे की पैरवी तथा अपील तैयार करने के लिए निःशुल्क अधिवक्ता के बारे में जानकारी प्रदान की। 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments