तीसवें ताज महोत्सव का मुख्य सचिव ने किया उदघाटन
महोत्सवों से मिलता है देश की कला, संस्कृति को बढ़ावा- दुर्गाशंकर मिश्रा
आगरा, 20 मार्च। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने आज रात्रि यहां शिल्पग्राम में 30वें ताज महोत्सव का दीप प्रज्ज्वलित कर कर उदघाटन किया। रंगारंग समारोह के बीच उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महोत्सव देश की कला, संस्कृति, शिल्प तथा व्यंजनों को विदेशों तक पहुंचाते हैं। इस प्रकार के महोत्सवों से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है और देश और प्रदेश तरक्की की ओर अग्रसर होते हैं।
मुख्य सचिव ने पर्यटन पर जोर देते हुए कहा कि मनुष्य की प्रकृति है नई चीजों को सीखने की, नई चीज को समझने की, एक नया स्थान को देखने की।
उन्होंने कहा कि आओ आगरा और ऐसा कुछ देखो जो और कहीं नहीं देख सकते हो, आओ आगरा और कुछ ऐसा अनुभव करो जो पहले अनुभव नहीं हुआ हो और उस अनुभव के साथ यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा। लोगों का आर्थिक उन्नयन होगा तो प्रदेश का व देश सबका उन्नयन होगा।
उन्होंने कहा कि आज काफी समय के बाद ताज महोत्सव के मंच पर आकर मुझे जैसे लगा कि घर की वापसी हो रही है। उन्होंने कहा कि जब मैं आगरा का जिलाधिकारी था तो ग्रीन आगरा-क्लीन आगरा का मूवमेंट शुरू किया था। ताजमहल के चारों तरफ सारे के सारे भवन बिल्कुल ताजमहल के रंग में रंग गए थे। उसी दौरान ताज महोत्सव के लिए तिथियां निर्धारित कर दी गई थीं, ताकि हमारे देश के कोने-कोने से शिल्पकार यहां आकर अपनी शिल्पकला का प्रदर्शन करें। लोग यहां से खरीदें और उनके साथ सीधे सीधे जुड़ सकें।
मुख्य सचिव ने मुक्ताकाशीय मंच पर दीप प्रज्ज्वलित किया और शिल्पियों के स्टॉल पर पहुंच कर स्टॉलों का औपचारिक उदघाटन किया। प्रदेश के प्रमुख सचिव व महानिदेशक, पर्यटन मुकेश मेश्राम भी उनके साथ थे। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने ताजमहल के पार्श्व में मेहताब बाग के समीप आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित एवं संचालित ताज व्यू प्वाइंट का भी भ्रमण किया। जिलाधकारी प्रभु एन सिंह, नगरायुक्त निखिल फुंडे, विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेन्द्र पैंसिया, उपनिदेशक पर्यटन आरके रावत सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments