खबरें आगरा के खेल जगत की

लाइटिंग क्लब ने एचएसएम क्लब को 7-0 से रौंदा
आगरा, 23 मार्च। लाइटिंग फुटबॉल क्लब ने एमएस चौहान मेमोरियल पुरुष फुटबॉल लीग में बुधवार को एच.एस.एम. फुटबॉल क्लब को एकतरफा मुकाबले में 7-0 से रौंद दिया।
यहां एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता के चौथे दिन मैच की शुरुआत से ही लाइटिंग क्लब ने अच्छा प्रदर्शन करते हुये फर्स्ट हाफ में ही 4-0 की बढ़त बना ली। मैच के 12वें मिनट में शुभम में पहला गोल किया। 17वें मिनट में सारांश ने दूसरा, तेइसवें मिनट में तीसरा गोल उत्कर्ष ने और अठाईसवें मिनट में चौथा गोल पुनः शुभम ने किया। 
दूसरे हाफ में भी लाइटिंग क्लब ने शुरुआत से ही बढ़त बरकरार रखी। छत्तीसवें मिनट में सारांश ने पांचवां गोल किया, 47वें मिनट में हर्ष ने और दूसरे हाफ के आखिरी क्षणों में चिराग ने गोल दाग कर टीम की बढ़त को 7-0 कर दिया।
गुरुवार की दोपहर चार बजे से एएफसी और बेगिस्टर एफसी के बीच मैच खेला जायेगा।
आज मैच में निर्णायकों की भूमिका मनहोर सिंह चाहर, अजय कुमार, बीके विश्वास, सुहास नन्दा, परमजीत सिंह, दिव्यांश मिश्रा, अर्चना कुमारी, प्रीति कुमारी ने निभाई। मैच के दौरान फुटबॉल संघ के अध्यक्ष बिल्लू चौहान, जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. हरि सिंह यादव, उप क्रीडा अधिकारी राम मिलन, जोगेन्द्र चौहान, अक्षय सिंह, राघवेन्द्र चौहान आदित्य चौहान आदि उपस्थित रहे।
--------

आगरा कॉलेज आगरा में क्रिकेट शिविर 25 से
आगरा। आगरा कॉलेज के खेल मैदान में पिछले दिनों सम्पन्न हुई अंतर महाविद्यालय क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता के पश्चात विभिन्न महाविद्यालयों से उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन क्रिकेट शिविर के लिए किया गया है।
शिविर 25 मार्च की सुबह आठ बजे से शुरू होगा। चयनित खिलाड़ियों की सूचना संबंधित महाविद्यालय में दी जा चुकी है। खिलाड़ियों के आवास और भोजन की व्यवस्था आगरा कॉलेज के छात्रावास और कैंटीन में की जा रही है।
कैंप का संचालन चयनकर्ता ख्वाजा निशात हुसैन, डॉ अमित रावत, अनिल सिंह और रवि शंकर सिंह की देख-रेख में किया जाएगा एवं पर्यवेक्षक डॉ. बीडी शुक्ला होंगे।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments