अभिनेत्रियों को सुबह की धूप लगी तीखी, रात को ताज महोत्सव में चलीं लाठियां
यामी गौतम और निमरत कौर ने निहारा ताज
आगरा, 30 मार्च। लक्जरी जीवन जीने वाली बालीवुड की दो अभिनेत्रियों को आज आगरा की सुबह की गर्मी भी काफी तीखी लगी। फिल्म "दसवीं" की स्क्रीनिंग के लिये मंगलवार की शाम शहर में आईं अभिनेत्रियां यामी गौतम और निमरत कौर आज सुबह ताजमहल पहुंची। दोनों अभिनेत्री ताजमहल की खूबसूरती पर मन्त्रमुग्ध हो गईं, लेकिन गर्मी ने दोनों को परेशान कर दिया। गर्मी से बचने के लिए उन्होंने छाते का इस्तेमाल किया।दोनों अभिनेत्रियां अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ अपनी आने वाली फिल्म दसवीं की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए मंगलवार को आगरा की सेंट्रल जेल पहुंची थीं। इस फ़िल्म की अधिकांश शूटिंग यहीं हुई थी और उस दौरान कलाकारों ने फ़िल्म रिलीज से पहले सेंट्रल जेल में स्क्रीनिंग का वायदा किया था।
रात करीब आठ बजे अभिनेता और अभिनेत्री सेंट्रल जेल से बाहर आए। इसके बाद रात को शहर में ही रूके। आज सुबह करीब पौने नौ बजे अभिनेत्री यामी गौतम और निमरत कौर अपने निजी सुरक्षा गार्डों के साथ ताजमहल देखने पहुंचीं। सेंट्रल टैंक पर दोनों ने फोटो शूट कराए। इसके बाद वो मुख्य गुंबद पर गईं। यहां पर भी उन्होंने करीब आधे घंटे का समय गुजारा।
रात को ताज महोत्सव में भीड़ पर चलीं लाठियां
आगरा। ताज महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतिम दिन मंगलवार की रात शिल्पग्राम में मशहूर गायक बी पराक की प्रस्तुति के दौरान भीड़ ने रिकॉर्ड तोड़ दिया।पास होते हुए भी प्रशासन ने सैकड़ों लोगों को प्रवेश से रोक दिया। परफार्मेंस के दौरान वहां बी पराक के भेष में एक फैन पहुँच गया तो भीड़ फोटो खिंचाने के लिए उसके ऊपर कूदने लगी। फैन की जान पर बन आई। उसे बचाने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ीं।
लाठी चार्ज और भगदड़ में करीब दो दर्जन लोग चोटिल हो गए और कार्यक्रम बन्द करना पड़ा। युवक को ग्रीन रूम में ले जाकर बन्द किया गया।
वीआईपी एंट्री के चलते भी कई बार लोगों की पुलिस से झड़प हुई। हालात बेकाबू होते दिखे तो खुद एसएसपी व एसपी को मोर्चा संभालना पड़ा और दस थानों के अतिरिक्त फोर्स लगाना पड़ा।
Post a Comment
0 Comments