जूते के गोदाम में देर रात लगी आग

आगरा, 26 मार्च। शहर के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के अंतर्गत हनुमान नगर कॉलोनी में आबादी के बीच बने एक गोदाम में देर रात करीब ग्यारह बजे भीषण आग लग गई। यह गोदाम जूते के सोल व फोम का बताया जा रहा है।
पड़ोसियों के अनुसार इस गोदाम में अक्सर लोडिंग वाहन की बैटरियां चार्ज होती रहती हैं। आशंका है कि बैटरी चार्ज करते समय शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी। देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को चपेट में ले लिया। आग की तेज लपटें देख आस-पड़ोस के निवासी दहशत में आ गए और अपने-अपने घरों से निकल कर बाहर की ओर भागने लगे। कुछ लोगों ने फायर ब्रिगेड को खबर दी।
इस बीच अनेक लोग आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गए। आग लगते ही हनुमान नगर क्षेत्र के लोग अपने घरों से पानी की बाल्टियां भर-भर कर गोदाम में डालते रहे। इससे आग को आस-पास के घरों की ओर बढ़ने से रोका जा सका। आधे घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर पूरी तरह काबू पाया।
 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments