आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर मार्बल हैंडीक्राफ्ट के तीन स्टाल्स शुरू
एक जनपद एक उत्पाद की तर्ज पर एक स्टेशन एक उत्पाद योजना पर रेलवे का अमल
आगरा, 25 मार्च। केंद्र सरकार की स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की योजना के अंतर्गत यहां आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर मार्बल हैंडीक्राफ्ट उत्पादों के तीन स्टाल्स शुरू कर दिये गये। आगरा मंडल रेल प्रबंधक आनन्द स्वरूप ने तीनों स्टॉल्स का फीता काटकर उदघाटन किया। इस दौरान एडीआरएम मुदित चंद्रा, सीनियर डीसीएम अमन वर्मा, डीसीएम प्रशस्ति श्रीवास्तव और स्टेशन निदेशक अरशद भी उपस्थित रहे।
आगरा रेल मंडल की जनसम्पर्क अधिकारी व डीसीएम प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि "एक जिला एक उत्पाद" योजना की तर्ज पर रेल मंत्रालय ने भी "एक स्टेशन एक उत्पाद" योजना शुरू की है। प्रथम चरण में 19 स्टेशनों को इसमें शामिल किया गया है। यूपी में आगरा कैंट समेत चार स्टेशनों का चयन किया गया है। आगरा को हस्तशिल्प मार्बल बिक्री के लिए चुना गया। शहर में बडे़ स्तर पर संगमरमर के ताजमहल और अन्य खूबसूरत आइटम बनाए जाते हैं। देशी-विदेशी पर्यटक संगमरमर को पसंद भी करते हैं।
प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आज से शुरू हुई यह योजना 15 दिन चलेगी। उन्होंने बताया कि रेलवे ने योजना में शामिल होने के लिए शिल्पकारों और व्यापारियों को आमंत्रित किया था। रजिस्ट्रेशन फीस पांच सौ रुपये रखी गई। तय किया गया कि जितने भी आवेदन आएंगे, उसमें तीन व्यापारियों को चुनाव लॉटरी प्रक्रिया द्वारा किया जाएगा। चयनित लोगों को स्टेशन पर अपने उत्पाद रखने के लिए स्टॉल की जगह दी जाएगी। उनके अधिकृत वेंडर को ट्रेन में उत्पाद के प्रचार-प्रसार के लिए अधिकृत भी किया जाएगा। आगरा में स्टॉल के लिए पांच हस्तशिल्पियों समेत नौ लोगों ने आवेदन किया था, जिनमें तीन हस्तशिल्पियों सुनील उप्रेती, सुशील कुमार व नईमुद्दीन का चयन कर उन्हें स्टॉल्स उपलब्ध कराए गए।
गौरतलब है कि इस बार रेल बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और उनका प्रचार-प्रसार करने के लिए वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना की घोषणा की थी। योजना के तहत रेलवे अपने विशाल नेटवर्क का लाभ शिल्पकारों को देना चाहता है। रेलवे स्टेशनों पर देश के अलग-अलग हिस्सों से यात्री आते हैं। शिल्पकारों को रेलवे के द्वारा एक बड़ा प्लेटफॉर्म और नेटवर्क मिलेगा।
Post a Comment
0 Comments