दस दिवसीय ताज महोत्सव कल से

हरिहरन, पापोन, बी. पराक, कॉमेडियन सुनील पाल, सुरेश अलबेला व कव्वाल असलम साबरी होंगे आकर्षण का केंद्र
आगरा, 19 मार्च। शिल्प, संस्कृति एवं व्यंजनों का अनूठा आयोजन ताज महोत्सव कल रविवार से यहां शुरू हो रहा है। ताजमहल के निकट शिल्पग्राम व शहर के अन्य स्थानों पर 29 मार्च तक चलने वाले इस महोत्सव का उद्देश्य देश की संस्कृति, कला एवं व्यंजन के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ पर्यटन, कुटीर उद्योग व हस्तशिल्प को बढ़ावा देना होता है। इस साल महोत्सव का विशेष आकर्षण बॉलीवुड सिंगर हरिहरन, पापोन, बी. पराक, कॉमेडियन सुनील पाल, सुरेश अलबेला व कव्वाल असलम साबरी होंगे। महोत्सव का उदघाटन शाम छह बजे प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा करेंगे।
शिल्पग्राम के अलावा आगरा किला, होटल जेपी पैलेस, सदर बाजार, सूरसदन, फतेहाबाद रोड स्थित आई लव आगरा प्वाइंट व ताजनगरी फेस-2 स्थित सेंट्रल पार्क में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
शिल्पग्राम में मुख्य मंच पर होने वाले कार्यक्रमों में पिछले वर्षों की भांति बॉलीवुड के कलाकारों द्वारा नृत्य, गीत-संगीत कॉमेडी की मनोरंजक प्रस्तुतियां दी जायेंगी। इस दौरान भरतनाट्यम, कथक, शास्त्रीय गायन, भोजपुरी, अवधी गायन, भजन संध्या, ब्रज लोकगीत एवं लोक नृत्य, बाँसुरी वादन, सरोद वादन सितार वादन, तबला वादन पद एवं रूद्र वीणा वादन भी देखने को मिलेंगे। एक भारत, श्रेष्ठ भारत योजना के अन्तर्गत 24 मार्च को अरुणाचल प्रदेश की लोक संस्कृति, व्यंजन एवं शिल्प कला के दर्शन होंगे।
शिल्पग्राम में 20 मार्च की सायं बॉलीवुड गायक पापोन की प्रस्तुति होगी। 21 मार्च को श्रेय खन्ना व कबीर कैफे बैंड, 22 मार्च की शाम लाफ्टर शो में सुनील पाल, सुरेश अलबेला, राजन श्रीवास्तव की प्रस्तुति होगी। 23 मार्च को लता मंगेशकर की स्मृति में संजीवनी भेलान्दे, दिवाकर, प्रियंका वैद्य व संदीप बत्रा अपनी प्रस्तुति देंगे। 24 मार्च को स्वराग बैंड, 25 मार्च को आगरा किले में अंशुमान महाराज का सरोद वादन, व असलम साबरी की कव्वाली होगी। 26 को गायक हरिहरन की प्रस्तुति, 27 को सितारे आगरा के, 28 को रियलिटी स्टार नाइट और 29 मार्च को गायक बी. पराक की महफिल जुड़ेगी।
शिल्पग्राम में इस बार लगभग 375 दुकानें बनायी गयी है। इस आयोजन में दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश राजस्थान, बिहार, छत्तीसगड, जम्मू-कश्मीर पेस्ट बंगाल, मध्य प्रदेश, हिमायत प्रदेश, गुजरात, हरियामा इत्यादि विभिन्न प्रांत के शिल्पियों के लिये लगभग 234 शिल्पी स्टॉल बनाये गये हैं। विभिन्न व्यंजनों के 15 फूड स्टाल भी लगाये जायेंगे।
सूरसदन में 21 से 29 मार्च तक नाटक मंचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। यहां 28 मार्च को मुशायरा व 29 को कवि सम्मेलन होगा। सदर बाजार में 21 से 29 तक और जोनल पार्क में 25 से 28 मार्च तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। आई लव आगरा प्वाइंट पर 21 से 24 मार्च तक बैंडों की प्रस्तुतियां होंगी। होटल जेपी पैलेस में 21 मार्च को आगरा बियॉन्ड ताज व नेचुरल वैल्थ ऑफ आगरा पर सेमिनार होंगे।
Post a Comment
0 Comments