शहर भर में होली मिलन समारोहों की धूम

आगरा, 16 मार्च। होलिकोत्सव शुरू होने से एक दिन पूर्व आज शहरभर में होली मिलन समारोहों की धूम रही। औद्योगिक, व्यापारिक, सामाजिक व पत्रकारों की संस्थाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और कवि सम्मेलनों आदि के साथ होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किए।
हरिओम अग्रवाल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
सिकंदरा फैक्ट्री ओनर्स एसोसिएशन का होली मिलन समारोह एसोसिएशन को आवंटित पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के कर्मठ वरिष्ठ संस्थापक हरिओम अग्रवाल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के रूप में साफा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित विधायक चौधरी बाबूलाल थे। इस अवसर पर मुकेश अग्रवाल (अध्यक्ष), श्याम अग्रवाल (उपाध्यक्ष), राजेश श्रॉफ (उपाध्यक्ष), बालकृष्ण अग्रवाल (ज्वाइंट सेक्रेट्री), भूपेंद्र सिंह सोबती (कोषाध्यक्ष) आदेश गुप्ता, किशोर गोयल, सुरेश चंद, विवेक मोहन अग्रवाल, आलोक असीजा, दुलीचंद, गौरव सचदेवा, डॉ. अशोक वार्ष्णेय, राजेश मंगल, हरीश चिमटी समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
ताज प्रेस क्लब में काव्य पाठ के साथ होली मिलन
ताज प्रेस क्लब में काव्य पाठ के साथ होली मिलन समारोह सम्पन्न हुआ। डॉ. अंगद धारिया, राजकुमार रंजन, अमीर अहमद, सीपी रॉय, भावना शर्मा, रजिया सुल्तान, सुबोध सुलभ, विनय बंसल ने काव्य पाठ किया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल शर्मा, पूर्व अध्यक्ष राजीव सक्सेना व विनोद भारद्वाज, पूर्व महासचिव संजय तिवारी, सचिव केपी सिंह, राजीव दधीच, वीरेन्द्र चौधरी, रवि जैन, सुनयन शर्मा, डा. केएन मिश्र, गिर्राज शर्मा, जरीन रिजवी, राजकुमार मीणा, सत्येंद्र पाठक, वीरेन्द्र गोस्वामी की उपस्थिति प्रमुख रही।
-----------  
होली के गीतों पर जमकर ठुमके अधिवक्ता
आगरा। यूनाइटेड बार एसोसिएशन ने दीवानी कचहरी स्थित कार्यालय पर होली मिलन समारोह मनाया। सचिव अनूप कुमार शर्मा ने सभी अधिवक्ता साथियों का चंदन लगाकर स्वागत किया। सभी अधिवक्ता होली के गीतों पर जमकर ठुमके। कुछ अधिवक्ताओं ने काव्य पाठ भी किया। अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश कुमार शर्मा ने की। मुख्य अतिथि बार के संरक्षक रमाकांत दीक्षित, शिवदत्त शर्मा रहे। कार्यक्रम में मोहन कुमार अग्रवाल, रामेंद्र पचौरी, अशोक गुप्ता, नरोत्तम सिंह, सुनील पाराशर, हर्ष कोहली, डिंपल राजपूत, माला गुप्ता, प्रियंका मिश्रा, शिल्पी राठौर, पूजा सिंह, प्रभाकर शर्मा, विवेक पराशर, सुधीर शर्मा, दीपक गुप्ता, आनंद शर्मा, पवन कुमार आदि उपस्थित रहे।
-----------------
गुड्स कैरियर एसोसिएशन का होली मिलन
आगरा। जीवनी मंडी में स्थित वर्मा रोडवेज पर  आगरा गुड्स कैरियर एसोसिएशन का होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल एवं एसपी सिटी विकास कुमार थे। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष गिर्राज अग्रवाल, प्रदेश मंत्री राजकुमार गुरनानी, जिला महामन्त्री दीपक शर्मा, मेघराज दियालानी, विनय कामरा, डी सी मित्तल, सुदेश अग्रवाल, योगेश रखवानी, किशोर बुधरानी, रोहित आयलानी, घनश्याम दास, टीएन अग्रवाल, कन्हैयालाल राठौर एवं अशोक मंगवानी भी उपस्थित रहे। संरक्षक दीपक शर्मा व अध्यक्ष रमेश शर्मा ने सभी व्यापारियों को चंदन का तिलक लगाकर स्वागत किया।
--------------------
निखिल गार्डन में होली का हुड़दंग 
आगरा। निखिल गार्डन फेस वन फतेहाबाद रोड पर  महिला मंडल द्वारा चंदन टीका गुलाल के साथ होली मिलन समारोह मनाया गया। सभी ने रंग-बिरंगी टोपी पहने होली गीत पर खूब रसिया डांस पर ठुमके लगाए और लजीज व्यंजनों व ठंडाई का लुत्फ उठाया। 
समारोह में सरोज भसीन, तन्वी, उमा सिंह, साधना, सीमा सिंह, चांदनी, सुमिता अरोड़ा, मंजू शर्मा, सरिता, सुनीला जैन, मंजू सिंह, गीता आहूजा, स्मृति, रितिका, बिंदिया, ज्योति, अनीता ,मिसेज त्रिपाठी, सीमा सिंह, सरोज भसीन आदि शामिल रहीं।
------- 
एकमा ने फाउंड्री नगर में मनाया होली मिलन
इंजीनियरिंग व कम्पोनेन्ट मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन (एकमा) का होली मिलन समारोह फाउंड्री नगर स्थित हेरिटेज गार्डन पर धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल भी उपस्थित रहे। अध्यक्ष शलभ गर्ग, पूर्व अध्यक्ष अतुल गुप्ता, अमित जैन, संजय गोयल व नितिन अग्रवाल, संजीव अग्रवाल अनूप गोयल आदि ने सभी का स्वागत किया।
---------
डाॅक्टरों ने बिखेरे होली के रंग
आगरा। उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल परिवार की ओर से होली मिलन समारोह प्रतापपुरा स्थित आगरा क्लब में आयोजित किया गया। इसमें डाॅक्टरों के साथ ही अस्पताल के कर्मचारी शामिल हुए और एक-दूसरे को अबीर, गुलाल, चंदन लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान डाॅक्टर होली गीतों पर जमकर थिरके। उन्होंने खुद भी होली से जुडे़ गीत गाए और ठंडाई के साथ खुशियां बांटीं। 
डॉ आरएम मल्होत्रा, डॉ जयदीप मल्होत्रा, डॉ आरसी मिश्रा, डॉ नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ मधुसूदन अग्रवाल, डॉ रेणुका डंग, डॉ खम्बाटा, डॉ अनूप खरे, डॉ नीहारिका मल्होत्रा, डॉ केशव मल्होत्रा, डॉ राजीव लोचन शर्मा, डॉ मयंक बंसल, डॉ विजयवीर सिंह, डॉ प्राची मेहता, डॉ मनोज शर्मा, डॉ सुकुमार पांड्या, डॉ सोनम पांड्या, डॉ ओमेंद्र गौड़, डॉ आहद, डॉ राजेश शर्मा, डॉ आदित्य कुमार, डॉ अरुण कुमार, डॉ प्रज्ञा शर्मा, डॉ कनिष्क, डॉ सरिता दीक्षित, डॉ लक्ष्मीकांत, डॉ शैली गुप्ता, डॉ नलिन मेहता, सुनील जैन, सतेंद्र सेठिया, प्रदीप कण्डारी, राकेश आहूजा आदि ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर और चंदन लगाकर शुभकामनाएं दीं।
---------------

आगरा क्लब के होली मिलन कल
आगरा। आगरा क्लब में होली मिलन उत्सव कल 17 मार्च की रात 8 बजे से मनाया जायेगा। क्लब के सचिव कर्नल अवधेश कुमार (वेटेरन) ने बताया कि इस दौरान तम्बोला के अलावा हास्य कवि सम्मेलन होगा, जिसमें कवियत्री मंजू दीक्षित, गीतकार शशांक नीरज, रोहित चौधरी व  ईशान देव काव्य पाठ करेंगे। साथ ही नृत्य अकादमी की प्रस्तुतियां भी होंगी। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष एयर कमोडोर एस.के. वर्मा (वी.एस.एम.) भी उपस्थित रहेंगे। जानकारी देने वालों में क्लब के निदेशक मनोरंजन राजीव मेहरा, ग्लैमर लाइव फिल्म्स के सूरज तिवारी, निदेशक के.एन. शर्मा व अनूप गोयल शामिल थे।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments