चैम्बर चुनाव: आ पहुंची मतदान की घड़ी

कल सुबह साढ़े दस बजे से अग्रवन में डाले जायेंगे वोट
दोपहर तीन बजे से मतगणना और परिणामों की घोषणा
आगरा, 13 मार्च। नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स में प्रत्याशियों की करीब पंद्रह दिनों की भागदौड़ और रणनीतिक बैठकों के बाद आखिर वह घड़ी आ पहुंची है, जब उनके भाग्य का फैसला होना है।
चैम्बर के वार्षिक चुनावों के लिए कल सोमवार को सुबह साढ़े दस बजे से वाटरवर्क्स चौराहे के निकट स्थित अग्रवन में मतदान होगा। 
अध्यक्ष पद पर एक ही पर्चा आने से शलभ शर्मा का इस पद पर आरूढ़ होना तय है। कार्यकारिणी सदस्यों के बीच भी चुनाव की स्थिति नहीं है। ऐसे में उपाध्यक्ष के दो पदों और कोषाध्यक्ष के एक पद के लिये वोट डाले जायेंगे।
उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए चार प्रत्याशी रामरतन मित्तल, संजय गोयल, योगेश जिंदल व मयंक मित्तल मैदान में हैं, जबकि कोषाध्यक्ष के पद के लिये विजय गुप्ता और मनोज गुप्ता के बीच मुकाबला है।
सभी प्रत्याशी वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए दिन-रात एक किये रहे। व्यक्तिगत मुलाकातों के साथ ही सोशल मीडिया पर डिजिटल प्रचार का भी सहारा लिया गया। बैठकें करके पैनल भी बनाये गए। लेकिन जानकारों का कहना है कि मतदान के समय तक प्रत्याशियों द्वारा एकल वोट पर जोर दिये जाने की सम्भावना है। 
चुनाव समिति के चेयरमैन प्रदीप कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि इन चुनावों में करीब पचास प्रतिशत मतदान की सम्भावना है। उसी के अनुरूप व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जा सकेंगे। उसके तुरंत बाद वोटों की गिनती शुरू हो जायेगी। गिनती पूरी होने पर परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे। अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्यों की औपचारिक घोषणा भी इसी के साथ की जायेगी।



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments