चैम्बर: पर्चा खारिज होने से नाराज राजेन्द्र गर्ग ने उठाये सवाल

उपाध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य के एक-एक नामांकन खारिज
आगरा, 01 मार्च। नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स की आगरा शाखा के चुनावों में आज नामांकन पत्रों की जांच के दौरान एक उपाध्यक्ष व एक कार्यकारिणी सदस्य के लिए नामांकन को खारिज कर दिया गया। उपाध्यक्ष पद के लिए अपना पर्चा खारिज किये जाने से नाराज राजेन्द्र गर्ग ने चुनाव समिति पर सवाल उठाए हैं। दूसरी ओर चुनाव समिति ने अपने निर्णय को सही ठहराया है।
चुनाव समिति के चेयरमैन प्रदीप कुमार वार्ष्णेय ने बताया आज नामांकन पत्रों की जांच के दौरान उपाध्यक्ष पद पर राजेंद्र गर्ग और कार्यकारिणी सदस्य में ग्रुप छह से नीरज अग्रवाल का पर्चा खारिज किया गया।
उन्होंने बताया कि उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी की फर्म का व्यापार बंद पाया गया तथा कार्यकारिणी सदस्य समूह संख्या छह में नामांकन पत्र को प्रस्तावित करने वाले सदस्य का नाम मतदाता सूची में अंकित नहीं है।  इन कारणों से दो नामांकन पत्र अस्वीकृत किए गए। शेष सभी प्राप्त नामांकन पत्र स्वीकृत किए गए। स्वीकृत नामांकन पत्रों की सूची चैम्बर कार्यालय पर चस्पा कर दी गई। 
नाम वापसी की अंतिम तिथि नौ मार्च को प्रातः 10.30 बजे तक है। यदि नाम वापस नहीं हुए तो दो उपाध्यक्ष, एक कोषाध्यक्ष पद तथा समूह संख्या 10 एवं 11 में कार्यकारिणी सदस्यों के लिए चुनाव कराये जायेंगे। 
नामांकन पत्रों की जांच के समय चुनाव समिति के  को-चेयरमैन अतुल कुमार गुप्ता, सदस्यों में पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, अनिल वर्मा, मुकेश कुमार अग्रवाल, श्रीकिशन गोयल भी उपस्थित थे। 

------

राजेन्द्र गर्ग का जीएसटी पंजीकरण 21 जनवरी 2021 में रद्द हो चुका है। यह जानकारी वे लिखित में दे चुके हैं। क्रय-विक्रय सम्बन्धी बिल बुक भी वे नहीं दिखा पाये। इस स्थिति में समिति ने उनके नामांकन पत्र को खारिज करने का निर्णय लिया गया।
- प्रदीप वार्ष्णेय, चेयरमैन चुनाव संचालन समिति

-------

इलेक्शन मैनुएल में कहीं नहीं लिखा है कि जीएसटी पंजीकरण अनिवार्य है। चुनाव संचालन समिति ने मनमाना निर्णय लिया है। विगत जुलाई में भरे जीएसटी रिटर्न सम्बन्धी कागजात समिति को दिखा चुका हूँ। यदि जीएसटी की अनिवार्यता है तो बिना इसके कुछ वरिष्ठ व कनिष्ठ कैसे चैम्बर के सदस्य बने हुए हैं।
- राजेंद्र गर्ग



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments