चैम्बर ने किया 25 वर्ष पुराने 14 सदस्यों का सम्मान
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया होली मिलन समारोह
आगरा, 25 मार्च। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स की जिला शाखा ने शुक्रवार की सायंकाल आयोजित होली मिलन समारोह में पच्चीस वर्ष पूरे कर चुके 14 सदस्यों का सम्मान किया।
वाटर वर्क्स चौराहे के निकट स्थित अग्रवन में आयोजित रंगारंग समारोह के दौरान मुकेश अग्रवाल, मैसर्स के आई इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, रवि सरीन, मैसर्स सरीन एंड सरीन, अंशुल कौशल मैसर्स कौशल फाउंडर्स एंड इंजिनीयर्स, रचित सर्राफ, मैसर्स मयूर कलर लैब, ओपी अग्रवाल, मैसर्स ओपी एसोसिएट्स एंड इंजिनियर्स, सुरेश शर्मा मैसर्स होराइजन इंजीनियर्स, आरके अग्रवाल मैसर्स पायोनियर प्रिंटर्स, अंकित दोनेरिया, मैसर्स इंडिया स्टील इंडस्ट्रीज, संजय गोयल मैसर्स एडवांस इंडस्ट्रीज, केएन खन्ना मैसर्स रोमसंस इंटरनेशनल, कन्हैया मोतवानी मैसर्स जय हरी ड्रग हाउस, पीके जैन मैसर्स कॉटसंस प्राइवेट लिमिटेड, विजय किशन अग्रवाल मैसर्स कोकामल गोपाल दास, श्याम बाबू अग्रवाल मैसर्स कुंजामल एंड संस को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सेंट्रल एक्साइज कमिश्नर ललन कुमार ने उद्यमियों व व्यापारियों को होली की शुभ कामनाएं प्रेषित कीं और कहा कि उद्यमी व व्यापारी रोजगार सृजन कर राष्ट्र की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं । उन्होंने सभी से समय से रिटर्न भरने की भी अपील की।
चैम्बर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों, पूर्व अध्यक्षों और गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने नये अध्यक्ष शलभ शर्मा व अन्य पदाधिकारियों का परिचय भी कराया।
होली मिलन आयोजन समिति के चेयरमैन अमर मित्तल, श्रीकिशन गोयल ने सभी का आभार जताया। संचालन सचिन सारस्वत ने किया।
Post a Comment
0 Comments